Breaking News :
>>बागवानों को अच्छे रंग और आकार के सेब उगाने के लिए सरकार करेगी लाखों की मदद>>महाकुंभ में हुई योगी सरकार की कैबिनट बैठक, सीएम ने मंत्रिमंडल के साथ संगम में लगायी डुबकी >>हर पदक विजेता के नाम पर लगेगा पौधा – रेखा आर्या>>राष्ट्रपति भवन परिसर में बने अमृत उद्यान को दो फरवरी से आम नागरिकों के लिए खोला जाएगा>>युवक ने नशीली ड्रिंक पिलाकर दोस्त से किया दुष्कर्म, केस दर्ज>>राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की ओटीटी रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म  >>विमानन कंपनी गो फर्स्ट को अपनी संपत्ति बेचकर चुकाना होगा कर्ज, एनसीएलटी ने दिया आदेश>>राष्ट्रीय खेल- स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें>>क्या आपके बाल भी कम उम्र में हो रहे हैं सफेद, तो इन घरेलू नुस्खों की मदद से बालों को जड़ से बनाएं काला >>मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति की पाँचवीं बैठक हुई सम्पन्न>>आईटीडीए ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए मॉक ड्रिल का किया आयोजन>>पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से फिल्म विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने की भेंट>>प्रभारी मंत्री सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने निकाय चुनाव में झौंकी ताकत>>राष्ट्रीय खेल- हर खिलाड़ी को मिलेगा उसकी पसंद का खाना>>मुख्यमंत्री धामी ने नगर निगम रुड़की से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रोड शो में किया प्रतिभाग>>व्यय वित्त समिति ने विभिन्न विकास कार्यो को किया स्वीकृत >>क्या आपको भी है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या, तो कर लीजिए कंट्रोल, नहीं तो बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा >>समग्र विकास के लिए जरूरी है ट्रिपल इंजन की सरकार- सीएम धामी>>अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार संभालने के पहले ही दिन कई कार्यकारी आदेशों पर किए हस्ताक्षर >>कैबिनेट की यूसीसी की नियमावली को मंजूरी पर बिफरी कांग्रेस
उत्तराखण्डताज़ा खबरेंराजनैतिक-गतिविधियाँ

मोदी 2.0 का एक साल बेमिसाल, राज्य में डबल इंजन की सरकार ने किए विकास में नए मील के पत्थर स्थापित : नरेश बंसल (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त)

[box type=”shadow” ]

  • मोदी 2.0 का एक साल बेमिसाल।
  • राज्य में डबल इंजन की सरकार ने किए विकास में नए मील के पत्थर स्थापित।
  • 3 साल में राज्य सरकार ने 85% घोषणा-पत्र को पूर्ण किया।

: नरेश बंसल (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त), उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति[/box]

आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 8 जुलाई, 2020, देहरादून (जि.सू.का.) बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति उत्तराखंड सरकार के मा० उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री स्तर) नरेश बंसल ने काशीपुर विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित किया।

[box type=”shadow” ]श्री नरेश बंसल ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया।

श्री नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार 2.0 ने 1 साल के सफलतापूर्वक कार्यकाल में अनेक उपलब्धियाँ तथा सफलतायें शामिल हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों में सर्वप्रथम विश्वव्यापी कोरोना महामारी से उत्पन्न हुए संकट से भारत की अविश्वसनीय लड़ने की क्षमता का उल्लेख किया है कि किस प्रकार भारत देश अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से कोरोना को काफी हद तक रोकने में सफल रहा, जबकि मेडिकल सुविधाओं तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न देश जैसे अमेरिका, इटली, फ्रांस ने भी कोरोना के आगे घुटने टेक दिए, वहीं भारत अपने पूर्व निर्धारित योजनाओं के चलते कोरोना से लड़ने में अग्रणी रहा है और विश्व में प्रशंसा भी हांसिल कर चुका है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली भारत सरकार में आम भारतीय ज्यादा सुरक्षित है, भारत की सीमायें पूर्ण तरह से सुरक्षित हैं। चीन से सीमा विवाद में भी भारत चीन को साफ-साफ कड़े शब्दों में आगाह कर चुका है कि विस्तारवाद को लेकर वह भारत पर महत्वकांक्षी निगाहें नहीं रखें अन्यथा परिणाम गंभीर होंगे। चीन से व्यापार भी अब भारत सीमित कर रहा है तथा भारत सरकार ने चीन की बहु प्रचलित 59 एप्स जैसे टिक टॉक, यूसी ब्राउजर प्रतिबंधित करके चीन को करारा झटका पहुँचाया है। अन्य सरकारी गैर सरकारी औडर ,टेंडर से चीन से हटा लेना चीन पर डिजिटल व आर्थिक स्ट्राइक है। उन्होंने सीमा पर भी चीनी सैनिकों से झड़प में शहीद जवानों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा चीन के 40 से अधिक सैनिकों के भारतीय सैनिकों द्वारा मारे जाने पर व अपनी भूमि में घुसने न देने पर गर्व भी किया है। उन्होंने काशीपुर विधान सभा व रुद्रपुर के किसानों व उद्योगपतियों का भी अभिनन्दन किया जिन्होंने नुकसान की चिंता न करते हुए चीन को दिए ऑर्डर कैसिल किए। अपने भाषण में उन्होंने केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धियाँ बताई जिसमें सबसे पहले कश्मीर में आजादी से चली आ रही 370 व 35ए धारा को हमेशा के लिए समाप्त करके कश्मीर के नागरिकों का जीवन आसान और सरल बना दिया। लोग कहते थे कि नहीं हो पाएगा, वह हुआ।

उन्होंने कहा कि यह भारत के प्रधानमंत्री रह चुके स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई, श्री अशोक सिंहल समेत करोड़ों, हिन्दुओं का एक सपना था जो आज पूरा हुआ है। #अयोध्या में राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बनना सुनिश्चित हुआ है तथा मुस्लिम समाज में व्याप्त सामाजिक बुराई #तीन तलाक को अपराध घोषित कर, इस कुरीति को समाप्त किया, जिससे मुस्लिम महिलाओं को गर्व तथा सम्मान से जीने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि #वोकल फॉर लोकल (Vocal for local) अभियान के जरिए हमें आत्मनिर्भर बनना होगा तथा विदेशी उत्पादों का उपयोग समाप्त करना होगा।[/box]

[box type=”shadow” ]मा० मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियाँ बताते हुए उन्होंने कहा कि:

  • उत्तराखंड के युवाओं में बहुत हुनर है तथा युवाओं को अवसर दिए जाने की प्राथमिकता रखते हुए पीएमकेवीवाई के तहत 21543 युवाओं की ट्रेनिंग दी गई तथा 8290 युवाओं को रोजगार मिला।
  • पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने होमस्टे से ग्रामीण पर्यटन को मजबूती दिलाई है। अब तक 2100 होमस्टे पंजीकृत हो चुके हैं तथा भविष्य में और अधिक पंजीकृत होंगे।
  • आगे उन्होंने बताया कि उत्तराखंड फिल्म शूटिंग का हब बनकर सबके सामने उभरा है। पिछले 2 सालों में 220 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हुई है। नेशनल फिल्म अवार्ड में उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड भी मिल चुका है।
  • इसी तरह महिला सशक्तिकरण के तहत 82062 महिलाओं को गैस परियोजना द्वारा लाभ पहुँचाया गया है तथा महिला समूह को ₹ 5 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया गया है।
  • उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने 3 साल मे अपने घोषणापत्र का 85% काम पूर्ण किया है।

ऐसी भ्रष्टाचार मुक्त व सफल सरकार देने के लिए मा० मुख्यमंत्री व मंत्रीमंडल के सभी मंत्रीगणों को साधुवाद।
भाजपा ने जो कहा वो किया है।

“सबका साथ, सबका विकास” को हम प्रतिबद्ध है।[/box]

अपने संबोधन के अंत में श्री नरेश बंसल द्वारा मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य को दोहराया गया की “हमारे एक हाथ में कर्म और कर्तव्य है तो दूसरे हाथ में सफलता सुनिश्चित है, स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिए, जागृत रहिए जागरूक रहिए” । उन्होंने कोरोना संकट काल मे राज्य वासियों को उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए अपना संबोधन समाप्त किया।

वर्चुअल रैली में माननीय विधायक काशीपुर हरभजन सिंह चीमा, श्रीमती उषा चौधरी मेयर, शिव अरोड़ा जिला अध्यक्ष, महामंत्री विवेक सक्सेना एवं हिमांशु बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता, राजीव अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष मोहन बिष्ट एवं बबलू, धर्मवीर चौधरी, नरेंद्र मानस, राम महरोत्रा, उपेंद्र बग्गा, गिरीश तिवारी एवं समस्त पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य आदि जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने तथा आम जनता ने प्रतिभाग किया।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!