जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में समेकित बाल सरंक्षण योजना के अन्तर्गत जिला टास्कफोर्स की बैठक हुई सम्पन्न
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून दिनांक 17 दिसंबर 2019(सू०वि०)। जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में समेकित बाल सरंक्षण योजना के अन्तर्गत जिला टास्कफोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बाल संरक्षण गृहो एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं में रहने वाले बालक-बालिकाओं के आधार कार्ड बनवाने, टास्कफोर्स की कार्यवाही, जन्म एवं स्थाई प्रमाण पत्र बनाने, बैंक खाते खुलवानें, रोस्टर बनाकर कांउसिलिंग करवाने, स्कूलों में प्रवेश कराने, सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से 1098 हेल्पलाईन का डिस्पले करवाने, पैरालीगल वाॅलिंटियर्स के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाने एवं बच्चों के कौशल विकास कराने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित अभियान मूक्ति को कार्यान्वित करवाने के निर्देश बाल संरक्षण अधिकारी को दिये। समिति की बैठक में बताया गया कि बाल संरक्षण समिति के तहत् विधि विवादित, अनाथ, निराश्रित, परित्यक्त बच्चों, जरूरत मंद एवं देखरेख वाले, खोया-पाया और लापता, सड़क/गली में घूमने वाले, काम करने वाले, भिक्षावृति/कूड़ा बिनने के कार्यों में लगे, दुव्र्यवहार से उत्पीड़ित, तस्करी वाले, संघर्ष और आपदा से प्रभावित, एचआईवी से उत्पीड़ित, मादक द्रव्यों के सेवन व पारिवारिक उत्पीड़न से ग्रस्त अलग तरह के संक्षम बच्चों का संरक्षण करना एवं उनसे सम्बन्धित मामलों का संज्ञान लेना व निस्तारण कर उन्हें देखभाल, संरक्षण सहायता व पुनर्वासन प्रदान करना। जिलाधिकारी ने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित किया कि वे स्कूलों में डिस्एबल्ड बच्चों को स्कूलों में प्रवेश करायें तथा विभिन्न वाणिज्यिक स्थलों पर कार्य कर रहे बाल श्रमिकों के मुक्त कराने के लिए लगातार छापेमारी का कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि 14 वर्ष से उपर के ऐसे बच्चों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा, सहायक श्रम आयुक्त कमल जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एन.के त्यागी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक आर एस रावत, सहायक समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।