शासन द्वारा त्यौहार के दृष्टिगत आगामी शनिवार एवं रविवार (1 व 2 अगस्त 2020) को तालाबन्दी नहीं होगी
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 31 जुलाई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु क्रियान्वित तालाबन्दी के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड शासन के आदेशों के अन्तर्गत शनिवार एवं रविवार को सम्पूर्ण तालाबन्दी का प्राविधानित किया गया था। शासन द्वारा त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आगामी शनिवार एवं रविवार (1 व 2 अगस्त 2020) को तालाबन्दी न किये जाने के निर्देश दिये हैं।
[box type=”shadow” ]
[/box]
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि शासन के निर्देश 31 जुलाई 2020 के अनुपालन में 1 व 2 अगस्त 2020 को (शनिवार एवं रविवार) को जनपद देहरादून में तालाबन्दी (लाॅकडाउन) प्रभावी नहीं रहेगा, किन्तु लाॅकडाउन सम्बन्धी शासनादेश की अन्य शर्ते कोविड-19 से सम्बन्धित समस्त दिशा-निर्देश व सामाजिक दूरी बनाये रखने आदि सभी नियम यथावत लागू रहेंगे, जिनका अनुपालन जनसुरक्षा में अनिवार्य होगा। उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबन्धन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम में वर्णित प्राविधानों एवं भारतीय दण्ड संहिता तथा अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 26 व्यक्तियों के चालान किये गये, जिनमें सभी चालान मसूरी क्षेत्रान्तर्गत किये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 435 व्यक्तियों के चालान किये गये।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 11 मोबाईल वैन के माध्यम से 102 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत 46 ली० दुध विक्रय किया गया। आज अपराह्न तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 377 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 240 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। आज अपराह्न तक कोठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 145 व्यक्ति पहुँचे, इसी प्रकार देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 306 एवं काठगोदाम हेतु 471 व्यक्ति गये। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1882 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 2676 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोल रूम में 41 काल प्राप्त हुई, जिनमें 36 काल पास हेतु 1 मेडिकल हेतु एवं 4 काल अन्य हेतु प्राप्त हुई।