प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मतगणना की वीडियोग्राफी के लिए चार-चार वीडियोग्राफर तथा एक वीडियोग्राफर ट्रेजरी में लगवाना सुनिश्चित कर लें : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 फरवरी 2022, रविवार, टिहरी गढ़वाल (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने कल देर सायं जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत 10 मार्च 2022 को होने वाली मतगणना के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में जनपद की सभी 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस और ईवीएम के लिए मतगणना टेबल, मैनपावर, ट्रेनिंग एवं आईडी कॉलर कोड पर चर्चा की गई। जनपद की सभी 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना आईटीआई नई टिहरी में संपादित की जाएगी। सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम/वीवीपैट की मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाई जायेंगी। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक हॉल में 7-7 टेबल लगाई जाएंगी। वहीं पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की मतगणना हेतु प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग से 4-4 टेबल लगाई जायेंगी।
जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मतगणना की वीडियोग्राफी के लिए चार-चार वीडियोग्राफर तथा एक वीडियोग्राफर ट्रेजरी में लगवाना सुनिश्चित कर लें। साथ ही प्रत्येक विधान सभा के मतगणना हॉल में ब्लैकबोर्ड लगाने, ट्रेनिंग हेतु पर्याप्त सामग्री तैयार करने आदि सभी आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2 मार्च को मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन, 5 मार्च को मतगणना कार्मिकों को पहली ट्रेनिंग तथा 9 मार्च को दूसरी ट्रेनिंग दी जाएगी। पोस्टल बैलेट की मतगणना ट्रेनिंग नगर पालिका हॉल बौराड़ी टिहरी गढ़वाल में उप जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा दी जाएगी, जबकि ईवीएम की मतगणना ट्रेनिंग अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान टिहरी गढ़वाल द्वारा दी जाएगी। वहीं ईटीपीबीएस की मतगणना ट्रेनिंग ईडीएम एवं डीआईओ एनआईसी के द्वारा जिला पंचायत हॉल बौराड़ी टिहरी में दी जाएगी। प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना में लगे कार्मिकों का आईडी कोड अलग-अलग कलर का होगा, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घनसाली के मतगणना कार्मिकों का आईडी कोड कलर पीला, देवप्रयाग का हरा, नरेंद्रनगर का लाइट आसमानी नीला, प्रतापनगर का लाल, टिहरी का गुलाबी तथा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र धनोल्टी के मतगणना कार्मिकों की बैंगनी कलर की आईडी होगी। वहीं निर्वाचन कार्यालय के स्टाफ, ईवीएम नोडल स्टाफ, जलपान/भोजन व्यवस्था स्टाफ तथा नोडल टेंट बेरीकेडिंग/विद्युत व्यवस्था स्टाफ की आईडी नेवी ब्लू कलर की होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल पोस्टल बैलेट नामामी बंसल, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला विकास अधिकारी/नोडल कार्मिक सुनील कुमार, एसडीएम/रिटर्निंग ऑफिसर टिहरी अपूर्वा सिंह, नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी, घनसाली केएन गौस्वामी, देवप्रयाग सोनिया पंत, प्रतापनगर प्रेमलाल, धनोल्टी लक्ष्मीराज चौहान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल कुमार शाह, सीवीओ एसके बर्तवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सौरव रतूड़ी, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान सतीश चंद्र नौटियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।