शहीद परिवार का बेटा लेफ्टिनेंट जुनैद अहमद आई.एम.ए. पासिंग आउट परेड के बाद पहुँचे भुडडी गाँव
गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड व क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत
आकाश ज्ञान वाटिका, 09 दिसम्बर 2023, शनिवार, देहरादून। शिमला बाई पास रोड देहरादून स्थित भुडडी गाँव के रहने वाले जुनैद खान ने आई.एम.ए. में ट्रेनिंग की और लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। आज जब वह अपने गाँव भुडडी पहुँचे तो क्षेत्र में सैंकड़ों की भीड़ एकत्रित हो गई और भारत माता की जय घोष के नारे लगे।
इस अवसर पर गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड का एक बड़े दल ने फूल मालाओं से लेफ्टिनेंट जुनैद अहमद का भव्य स्वागत किया और जयघोष नारों के साथ उनके निवास स्थान तक पहुँचे। गौरव सैनानी एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने बताया कि जुनैद अहमद की माता स्वर्गीय शबीना एक वीरनारी थी, जिनके पति वीर अमर शहीद सिपाही अमीर खान, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। बाद में स्वर्गीय शबीना का शहीद अमीर खान के छोटे भाई अमीर अहमद से पुनर्विवाह हुआ। लेफ्टिनेंट जुनैद अहमद एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जुनैद अहमद का भारतीय सेना में अधिकारी बनना आज क्षेत्र के नवयुवकों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। आज क्षेत्र में कई युवा अपराधिक कार्यों व नशे में लिप्त हैं और कुछ होनहार बच्चे इस प्रकार क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। हमें जुनैद अहमद पर गर्व है।
आज लेफ्टिनेंट जुनैद अहमद के निवास स्थान पर बधाई देते वालों का तांता लगा रहा। आज के स्वागत कार्यक्रम में गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के उपाध्यक्ष मनवर सिंह रौथाण, सचिव गिरीश जोशी, रणवीर सिंह, विक्रम कंडारी, भरत बुटोला, अजयवीर रावत, विरेन्द्र चौहान, समाजिक कार्यकर्ता बाबी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य क़ुर्बान अली, अहमद हुसैन, पूर्व प्रधान तजम्मुल हुसैन, नसिबूदिन, तय्यब हुसैन इत्यादि मौजूद थे।