केन्द्रीय कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून द्वारा होली मेला समारोह – बैठकी होली, खड़ी होली, महिलाओं की होली आदि आकर्षक कार्यक्रम होंगे आयोजित
आकाश ज्ञान वाटिका। रविवार, ९ फ़रवरी, २०२०, देहरादून।
[box type=”shadow” ]
प्रदेश की संस्कृति-धरोहर को बचाने और बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रही – कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद
[/box]
आज 9 फरवरी 2020 को होली समारोह की तैयारियो के एजेंण्डे को लेकर केन्द्रीय कूर्माचल परिषद देहरादून की बैठक, अध्यक्ष कमल रजवार की अध्यक्षता में, कूर्माचल भवन में संपन्न हुई। बैठक का सफल संचालन केंद्रीय महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने किया। अध्यक्ष कमर रजवार ने घोषणा की कि केन्द्रीय कूर्माचल परिषद के होली समारोह में देश के प्रख्यात गायक समां बांधेगे। जिसमें श्रीमान हीरा सिह राणा, राज्यमंत्री दिल्ली सरकार, श्री प्रीतम भरतवाण, कल्पना चैहान, संगीता दौढियाल, श्री गिरीश सनवाल पहाडी, श्री हरीश मेहरा हरदा, श्री गणेश कांडपाल, श्री रमेश भट्ट सलाहकार मा० मुख्यमंत्री विशेष रूप से होली गायन करेगें।
केन्द्रीय कूर्माचल परिषद देहरादून द्वारा होली मिलन समारोह रविवार, 1 मार्च, 2020 को कूर्माचल भवन, जीएमएस रोड, निकट खादी एवं ग्रामोद्योग भवन, देहरादून में समय 1:00 बजे अपरान्ह से आयोजित किया जा रहा है।
”होलियां में उड़े रे गुलाल“ थीम पर 23 फरवरी से 9 मार्च 2020 तक कूर्माचल परिषद के होली के भव्य कार्यक्रम पूरे देहरादून में अनेक स्थलों पर आयोजित होंगे। मुख्य आकर्षण 1 मार्च 2020 को 1 बजे से केन्द्रीय कूर्माचल परिषद के कार्यक्रम में होगा। बबीता शाह लोहनी केन्द्रीय सांस्कृतिक सचिव ने बताया कि होली मिलन समारोह में आकर्षक कार्यक्रम आयोजित होगे, बैठकी होली, खड़ी होली, महिलाओं की होली गायन आदि के अलावा वीर नारी सम्मान तथा स्वांग प्रतियोगिता समेत अनेक आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी।
[box type=”shadow” ]“कुमाऊॅनी होली एक सांस्कृतिक विरासत है जिसे कूर्माचल परिषद सहेजने, सजोने का कार्य कर रही है। बरसाने की होली के बाद सांस्कृतिक विशेषता के लिए कुमाऊॅनी होली को याद किया जाता है। पूरे विश्व में इस होली की अलग पहचान है। देहरादून में कूर्माचल परिषद इस अनुपम विरासत को सहेजने में निरन्तर लगी हुई है।” ….. बबीता शाह लोहनी, प्रख्यात रंगकर्मी एवं केन्द्रीय सांस्कृतिक सचिव [/box]
[box type=”shadow” ]1 मार्च 2020 को समय 1:00 बजे अपरान्ह से केन्द्रीय कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिशद देहरादून द्वारा होली मेला समारोह बनाये जाने हेतु कमेटी का गठन करते हुए निम्नांकित सदस्यों को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।……… चन्द्रशेखर जोशी, केंद्रीय महासचिव
होली मेला समारोह कमेटी सदस्यः
- मंच बैनर, साज सज्जा कमेटी (कुर्सी-प्रथम पंक्ति मेज, दरियां): श्री दामोदर काडपाल मुख्य संयोजक
- मंच बैनर, निमंत्रण कार्ड, पम्पलेट तथा फोटोग्राफर: महासचिव चन्द्रशेखर जोशी
- मुख्य अतिथियों , प्रेस, केन्द्रीय परिषद, परिषद के पूर्व पदाधिकारियो के बैठाने की व्यवस्था: श्री दामोदर कांडपाल, ई० संतोश जोशी, ललित जोशी एडवोकेट
- गेट पर रंग, रंगोली तथा रजिस्टर पर आगंतुक का नाम, पता, मोबाईल नंबर लिखाने की जिम्मेदारीः श्री आरएस बिरौरियां एवं श्री वीरेन्द्र काण्डपाल
- मोमेंटो, बुके, फूल-मालायें तथा मंच पर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी: श्री ललित चन्द्र जोशी, सचिवालय समीक्षा अधिकारी, एवं श्री उत्तम अधिकारी
- सांस्कृतिक कार्यक्रम: हरीश चन्द्र शाह, श्रीमती बबीता शाह लोहनी (गाने के बोल, कलाकारो के नाम, तथा जो भी कार्यक्रम स्टेज में होना है: श्री हरीश चन्द्र शाह, एवं श्रीमती बबीता शाह लोहनी
- कैटरिंग: पानी गिलास, छोटी बोतल, सूक्ष्म जलपान गूजियां (अतिथियों हेतु विशेष) आदि: श्री दामोदर कांडपाल, श्री गगन वर्मा
- अतिथियों को रिसीव करने हेतुः केन्द्रीय परिषद् के समस्त पदाधिकारी एवं शाखा के अध्यक्ष, सचिव एवं कोशाध्यक्ष
- दीप प्रज्जवलन की समस्त तैयारी एवं केवल अतिथि आमंत्रित: श्रीमती भारती पाण्डे, श्रीमती बबीता शाह लोहनी
- प्रेस रिलीज-प्रेस को वितरित(उपलब्ध करायेगे महासचिव): श्रीमती लीला बिष्ट, श्री गगन वर्मा
- लाउड स्पीकर प्रचार-प्रसार: श्रीमती बबीता शाह लोहनी एवं गगन वर्मा, एवं श्री हरीश सनवाल
- सभी शाखाओं, सभी केन्द्रीय पदाधिकारियों को निमंत्रण कार्ड, पम्पलेटः सभी शाखा अध्यक्ष, शाखा सचिव तथा केन्द्रीय परिषद् के पदाधिकारी
- [highlight]गुजिया प्रसाद वितरण होगा तथा आलू के गुटके चटनी स्वल्पाहार होगा[/highlight][/box]
आज की बैठक में ई० संतोश जोशी, दामोदर कांडपाल गंगन गुजन वर्मा, इ. प्रकाश चन्द्र लोशाली, नंदन सिंह बिष्ट, हरीश सनवाल, डॉ० हरीश चन्द्र शाह, ईश्वरी दत्त भटट, हरी सिंह बिष्ट, आनंद सिंह नेगी, ललित जोशी, हरीश चन्द्र पाण्डे, प्रेमा तिवारी, प्रेमलता बिष्ट, वन्दना बिष्ट, मंजू देउपा, बबीता शाह लोहानी, उत्तम सिंह अधिकारी, चन्द्रशेखर जोशी, कमल रजवार आदि उपस्थित थे।