800 मीटर दौड़ में कोटाबाग के करन व धारी की सुनीता ने बाजी मारी
ेंहल्द्वानी। खेल महाकुंभ का जिला स्तरीय आयोजन शुरू हो गया है। एफटीआई के मैदान में 22 दिसंबर तक चलने वाले महाकुंभ में जिले के आठ ब्लॉकों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। महाकुंभ की शुरुआत में पुरुष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में कोटाबाग के करन ने पहला स्थान हासिल किया। करन ने 2.11 मिनट में यह दौड़ पूरी की। महिला वर्ग की इसी दौड़ में धारी की सुनीता बिष्टड्ढ ने पहला स्थान प्राप्त किया। सुनीता ने 2.38 मिनट में रेस पूरी की।
एफटीआई मैदान में सोमवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने खेल महाकुंभ का गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया। उन्होंने खेल महाकुंभ की सराहना करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक के साथ ही मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने युवाओं से खेलों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करने का आह्वड्ढान भी किया। इस बीच आठ ब्लॉकों से पहुंचे प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई गई। सबसे पहले हुई 800 मीटर दौड़ में हल्द्वानी के गौरव पांडे व रामनगर के मनीष रावत तथा बालिका वर्ग में हल्द्वानी की अन्नू भट्ट व भीमताल की निकिता शर्मा ने क्रमशरू दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए। कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्टड्ढ ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, नगर निगम पार्षद प्रमोद तोलिया, शिक्षाधिकारी एचके गौतम, कमलेश्वरी मेहता, बीइओ हरेंद्र मिश्रा, जिला क्रीड़ाधिकारी अख्तर अली, युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी आदि मौजूद थे।