जूनियर इंजीनियर CBT 1 पेपर के नतीजे जल्द होंगे जारी,
नई दिल्ली, RRB JE Result 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही जूनियर इंजीनियर के पदों पर हो रही भर्ती के लिए हुई कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT ) का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। जिन उम्मीदवारों ने फर्स्ट CBT परीक्षा दी थी वो जल्द ही अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 2 जून, 2019 को किया गया था आरआरबी भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों पर 13,538 भर्तियां करने जा रहा है। बोर्ड जल्द ही रीजनल वेबसाइट्स पर जेई सीबीटी 1 एग्जाम 2019 रिजल्ट की घोषणा कर देगा।
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, ‘फर्स्ट स्टेज-सीबीटी का रिजल्ट अंतिम चरण में है और सेकंड स्टेज-सीबीटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर दिया गया है। जल्द ही शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी और दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा का आयोजन अगस्त के अंतिम या सितंबर के प्रथम महीने में कर दिया जाएगा।’
ये हैं रीजनल वेबसाइट्स-
- अहमदाबाद जोन www.rrbahmedabad.gov.in
- अजमेर जोन www.rrbajmer.gov.in
- इलाहाबाद जोन www.rrbald.gov.in
- बैंगलोर जोन www.rrbbnc.gov.in
- भोपाल जोन www.rrbbpl.nic.in
- भुवनेश्वर जोन www.rrbbbs.gov.in
- बिलासपुर जोन www.rrbbilaspur.gov.in
- चंडीगढ़ जोन www.rrbcdg.gov.in
- चेन्नई जोन www.rrbchennai.gov.in
- गोरखपुर जोन www.rrbgkp.gov.in
- गुवाहाटी जोन www.rrbguwahati.gov.in
- जम्मू श्रीनगर जोन www.rrbjammu.nic.in
- कोलकाता जोन www.rrbkolkata.gov.in
- मालदा जोन www.rrbmalda.gov.in
- मुंबई जोन www.rrbmumbai.gov.in
- मुजफ्फरपुर जोन www.rrbmuzaffarpur.gov.in
- पटना जोन www.rrbpatna.gov.in
- रांची जोन www.rrbranchi.gov.in
- सिकंदराबाद जोन www.rrbsecunderabad.nic.in
- सिलीगुड़ी जोन www.rrbsiliguri.org
- तिरुवनंतपुरम जोन www.rrbthiruvananthapuram.gov.in
बता दें कि चयन प्रक्रिया में पहले 1st CBT एग्जाम देना होगा। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी 2nd CBT एग्जाम देंगे। पहले परीक्षा के बाद अब जल्द ही दूसरी परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। 1st CBT परीक्षा 22 मई से 29 मई, 2019 के बीच आयोजित कराई गई थी। इसी परीक्षा की Answer Key 11 जुलाई, 2019 को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर खर दी गई थी। 2nd CBT एग्जाम में 120 मिनट की अवधि होगी और इसमें 150 प्रश्न होंगे। प्रश्न बहुविकल्पीय के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार के भी होंगे। इस पेपर में जीएस, भौतिक और रसायन विज्ञान, कंप्यूटर और अनुप्रयोगों की मूल बातें, पर्यावरण की मूल बातें और प्रदूषण नियंत्रण और तकनीकी क्षमताओं से संबधिंत प्रश्न होंगे।