इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार एवं मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में ऑक्सीजन युक्त कोविड-19 सेंटर की होगी स्थापना
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 15 सितम्बर 2020, हल्द्वानी (सूचना)। श्री नरेंद्र सिंह भंडारी, मुख्य विकास अधिकारी/इंसिडेंट कमांडर कोविड द्वारा इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार एवं मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में ऑक्सीजन युक्त कोविड-19 सेंटर की स्थापना के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि पंत, प्रत्यूष सिंह सिटी मजिस्ट्रेट विवेक राय उप जिलाधिकारी, नोडल अधिकारी रेखा कोहली के अतिरिक्त विभिन्न लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं से संबंधित विभागों यथा, विद्युत विभाग, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, क्रीड़ा विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त श्रीमती संगीता आर्य एडीपी एवम अन्य नोडल अधिकारियों की उपस्थित मे उक्त भवन एवम इनके परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों को मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में 150 बेड्स तथा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में 200 बेड्स की सुविधाओं से युक्त ऑक्सीजनयुक्त (Oxygen supported) कोविड केयर सेंटर की स्थापना के लिए आवश्यकता के अनुरुप सामग्री के विभिन्न स्रोत से उपलब्धता/स्थानीय क्रय की ब्यवस्था, उनका उपयोग तथा विभागीय अधिकारियों की भूमिका, उनके दायित्व निर्धारण आदि पर विचार करने के उपरांत वस्तुनिष्ठ एक्शन प्लान / ले-आउट तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।