‘राज्य में इसी वर्ष दिसंबर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य तय किया’ : स्वास्थ्य मंत्री
आकाश ज्ञान वाटिका, 9 जुलाई 2021, शुक्रवार, देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य में इसी वर्ष दिसंबर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य तय किया है।
इस कार्य के लिए राज्य, जिला व विधानसभा स्तर पर समितियां गठित की जाएंगी। स्वच्छता अभियान के तहत राज्यभर के अस्पतालों में प्रत्येक 15 दिन में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा।
कोरोना काल के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए चिकित्सकों से लेकर आशा कार्यकर्त्ताओं तक को सम्मानित किया जाएगा।
गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने सचिवालय में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर पर पांच सदस्यीय समिति बनाई जाएगी, जो हर 15 दिन में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसी प्रकार जिला स्तर पर जिलाधिकारी और विधानसभा स्तर पर क्षेत्रिय विधायक की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी, जो टीकाकरण एवं कोरोना से रोकथाम संबंधी अन्य व्यवस्था की भी निगरानी करेगी। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सहायक स्टाफ की तैनाती के साथ ही पर्याप्त मात्रा में उपकरण मुहैया कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जल्द ही विभागीय प्रोन्नति की समीक्षा कर पात्र कार्मिकों को प्रोन्नति दी जाएगी। सरकार कोरोना काल में कार्यरत सभी चिकित्सकों व आशा कार्यकर्त्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी। उन्होंने 108 आपातकालीन सेवा एवं विभागीय एंबुलेंस सेवाओं की समीक्षा करते हुए इन्हें और बेहतर व जवाबदेह बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में टीकाकरण की मौजूदा स्थिति, चिकित्सालयों में चिकित्सकों की तैनाती, तकनीशियन एवं पैरामेडिकल स्टाफ के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के तहत संचालित की जा रही आयुष्मान योजना एवं गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों की समीक्षा की और राज्य में संचालित राज्य स्वास्थ्य मिशन के कार्यों की भी जानकारी ली।
बैठक में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, डॉ० पंकज कुमार पांडेय, प्रबंध निदेशक एनएचएम सोनिका, महानिदेशक स्वास्थ्य तृप्ति बहुगुणा, अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।