युवाओं को उचित मार्ग दर्शन एवं टिप्स प्रदान करने हेतु किया जायेगा वृहद शिविर का आयोजन
आकाश ज्ञान वाटिका। बृहस्पतिवार, 23 जनवरी 2020, हल्द्वानी (सूचना)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के निर्देशन व अध्यक्षता में हल्द्वानी कैम्प कार्यालय मे जनपद नैनीताल के इन्टरमीडिएट अथवा उच्च शिक्षा उत्तीर्ण तथा सीडीएस/एनडीए/पैरामिलैट्री फोर्स आदि की तैयारी कर रहे युवा अथवा जो तैयारी करना चाहते हैं को उचित मार्ग दर्शन एवं टिप्स प्रदान करने केे लिए 24 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से वृहद शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जानकारी देते हुये सेवायोजन अधिकारी नारायण सिह दरम्वाल ने बताया कि इन्टरमीडिएट अथवा उच्च शिक्षा उत्तीर्ण तथा सीडीएस /एनडीए /पैरामिलैट्री फोर्स आदि की तैयारी कर रहे युवा अथवा जो तैयारी करना चाहते है को उचित मार्ग दर्शन के लिए जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय मे शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से वृहद कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। शिविर में सीडीएस/एनडीए/पैरामिलैट्री फोर्स से सम्बन्धित विषय विशेषज्ञोें द्वारा युवाओं को सामान्य जानकारियां, परीक्षा, दक्षता सम्बन्धित टिप्स एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। उन्होनेे ऐसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अथवा तैयारी करना चाहने वाले युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में प्रतिभाग कर लाभ उठायें।