‘‘गुच्चु पानी (रोबर्स कैब) में बेहतर पर्यटन सुविधाओं के विकास पर गंभीरता से कार्य करें” : जिलाधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 9 दिसम्बर 2020, बृहस्पतिवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुच्चु पानी में पर्यटन सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में जिला पर्यटन प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने गुच्चुपानी में पर्यटन सुविधाओं के पुनर्जीवन हेतु नये सिरे से मास्टर प्लान बनाने के जिला पर्यटन अधिकारी तथा गढ़वाल मण्डल विकास निगम को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान में पर्यटन स्थल का सौन्दर्यीकरण करने, अतिरिक्त शौचालय निर्माण, पर्यटकों के बैठने टहलने और मनोरंजन के मद्देनजर चीजों को विकसित करने से सम्बन्धित डीपीआर बनाने को कहा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पर्यटन स्थल पर बेहतर पार्किंग, सुरक्षा, कनेक्टिविटी, साफ-सफाई इत्यादि को भी ध्यान रखते हुए आगणन प्रस्तुत करने के देने के निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चैहान, सहायक अभियन्ता गढ़वाल मण्डल विकास निगम डी.एस. राणा आदि उपस्थित थे।