सोने-चांदी की कीमतों में आई उछाल, जानिए क्या है भाव
भारतीय वायदा बाजार में सोने की कीमतों में सोमवार को बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर तीन अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव सोमवार सुबह 0.99 फीसद या 409 रुपये के उछाल के साथ 41,806 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पांच जून 2020 का सोने का वायदा भाव सोमवार सुबह 1.28 फीसद या 533 रुपये के उछाल के साथ 42,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। सोने के वैश्विक हाजिर भाव में भी सोमवार को तेजी देखने को मिल रही है।
सोने के वैश्विक हाजिर भाव में सोमवार सुबह उछाल देखने को मिल रहा है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, यह 0.86 फीसद या 13.58 डॉलर की तेजी के साथ 1,599.27 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। चीन से बाहर कोरोना वायरस फैलने के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंडरा रहे संकट के बादलों के कारण सोने में यह तेजी देखने को मिल रही है। वैश्विक स्तर पर चांदी के हाजिर भाव की बात करें, तो इसमें भी सोमवार सुबह तेजी देखने को मिल रही थी। यह 1.65 फीसद या 0.28 डॉलर की तेजी के साथ 16.94 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
चांदी के वायदा भाव की बात करें, तो इसमें सोमवार सुबह भारी तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मई 2020 का चांदी वायदा भाव सोमवार सुबह 1.80 फीसद या 800 रुपये के उछाल के साथ 45,203 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।