एन्टी डेंगू अभियान : जलभराव क्षेत्रों में जिलाधिकारी द्वारा छोड़ी गयी गम्बूजिया मछली
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार 4 जुलाई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। एन्टी डेंगू अभियान के तहत् जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज रायपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मियांवाला चौक से सटे जलभराव क्षेत्र में लगभग 6000 गम्बुजियाँ मछली डाली गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि गम्बूजिया मछली डेंगू-मलेरिया के लार्वा को अपना भोजन बनाती हैं, जिससे मच्छरों पर नियन्त्रण बना रहता है। इसी को देखते हुए उन्होंने मत्स्य विभाग को पूर्व में ही निर्देशित किया था कि जनपद में जहाँ पर भी ऐसे जलभराव क्षेत्र हैं जहाँ पानी इकट्ठा रहता है अथवा दलदली क्षेत्र-तालाब हो तो उन सबमें गम्बूजिया मछली डाली जाय। इसी प्रक्रिया के तहत् जिलाधिकारी द्वारा आज रायपुर क्षेत्र के मियावाला से गम्बूजिया मछली डालकर एन्टी डेंगू -मलेरिया अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने इस मौके पर मत्स्य विभाग को अग्रिम निर्देश दिये कि गम्बूजिया नस्ल की मछलियों को लगातार विभिन्न क्षेत्रों के जलभराव वाले क्षेत्रों में छोड़ी जाय।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डाॅ० आर.के सिंह, मत्स्य विभाग से विनोद यादव सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।