फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर द्वारा आयोजित स्वस्थ्य शिविर में 125 लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जाँच की गयी
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 मई 2024, मंगलवार, देहरादून। फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर द्वारा ग्राम समग्र पहल के तहत सहस्त्रधारा स्थित अमूल्य विला में आस पास के गाँवों की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और उनके स्वास्थ्य की मुफ्त जाँच एवं परामर्श दिलाया।
इस स्वस्थ्य शिविर के बारे फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ० चारू चौहान ने बताया कि “फ्लो द्वारा आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में सहस्त्रधारा के आस-पास के ग्रामीण इलाकों से 125 से अधिक महिलाओं के स्वस्थ्य की मुफ्त जाँच और परामर्श दिया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य महिलाओं को उनके इस अवसर पर डॉ० अनुषा पवार, नेत्र विशेषज्ञ, विवेकानन्द नेत्रालय, डॉ० विक्रांत चौहान, स्पाइन सर्जन, डॉ० नितनव भटनागर, सलाहकार चिकित्सक, फिजिशियन, एम डी मेडिसिन, डॉ० भाव्या संगल, त्वचा विशेषज्ञ, डॉ० विष्णु वाजपेई, जॉइंट रिप्लेसमेंट और खेल चोट, रुटोमोलॉजी ने लोगों की मुफ्त जाँच और परामर्श दिया।”
इस स्वस्थ्य शिविर कार्यक्रम की डे चेयर डॉ० अनुषा पवार रही। फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की सीनियर वाइस चेयर तृप्ति बहल, सचिव डॉ० मानसी रस्तोगी और कार्यकारी सदस्य लुबना खानम और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।