जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में डेंगू रोकथाम/नियंत्रण हेतु जनपद देहरादून में डेंगू बुखार के रोगियों की निःशुल्क एलाईजा जाँच होगी
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 मई 2021, सोमवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिला डेंग मलेरिया अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में डेंगू रोकथाम/नियंत्रण हेतु जनपद में डेंगू बुखार के रोगियों की निःशुल्क एलाईजा जाँच हेतु राजकीय चिकित्सालय दून, कोरोनेशन, गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर एवं ऋषिकेश, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर, विकासनगर को सैन्टिनल सर्विलैंस हाॅस्पिटल सीएसएसएच बनाया गया है, जहाँ पर जाँच हेतु पर्याप्त मात्रा में किट उपलब्ध कराई गई हैं। उपरोक्त चिकित्सालयों में दून चिकित्सालय को छोड़कर डेंगू रोगियों के लिए उचित उपचार हेतु मच्छरदानीयुक्त आइशोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।
डेंगू मलेरिया अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में डेंगू एलाईजा घनात्मक रोगी नहीं पाये गये हैं। आशा कार्यकर्तियों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू उन्मूलन अभियान के तहत डेंगू की रोकथाम /नियंत्रण हेतु पम्पलेट वितरण कर जन साधारण को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं कैन्टोमेन्ट क्षेत्रों में माह अप्रैल से लार्वी साईड/इन्सेक्टिसाईड का छिड़काव फाॅगिंग आदि की कार्यवाही की जा रही है।