आर्केडिया क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप को रोकने हेतु सैनिक कॉलोनी केहरिगाँव के पूर्व सैनिकों ने संभाली कमान
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 25 सितम्बर 2023, देहरादून। आर्केडिया क्षेत्र के वार्ड संख्या-92 के अंतर्गत कई कालोनियों में महिलायें, पुरुष एवम बच्चे डेंगू की बीमारी से ग्रस्त हैं।
ऐसा नहीं है कि इन क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा फॉगिंग या उनके पर्यावरण मित्रों द्वारा सफाई अभियान नहीं चलाया जाता है, मगर क्षेत्र की मुख्य सड़कों एवम गली की सड़कों की खस्ता हाल की वजह से सड़कों के किनारे पानी जमा हो जाता है, जिसमे डेंगू के मच्छर के लार्वा पनप जाते हैं।
अकेले केहरिगाँव के क्षेत्र में वर्तमान में 15-20 लोग डेंगू बीमारी से ग्रसित हो रखे हैं।
बीमारी के प्रकोप को फैलने से रोकने हेतु कॉलोनी के अध्यक्ष सेवा निवृत सुबेदार मेजर तीरथ सिंह रावत एवम कोषाध्यक्ष राम सिंह राणा ने खुद ही कमान संभाली एवम केहरी गाँव, महिमा एनक्लेव एवम सैनिक कॉलोनी की 800 मीटर सड़क को दूसरे राज्यों से पढ़ाई करने आए विद्यार्थियों की मदद से साफ किया गया। प्लास्टिक के कचरों को अलग से एकत्रित किया गया। सड़क पर गुजरने वाले सभी लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में भी अवगत किया गया।
इसमें फूलक सिंह भंडारी, पूर्व सैनिक सुरेश सैनी, वीरेंद्र सिंह राणा, सागर, विक्की जोशी आदि उपस्थित रहे।