आईपीएल के इतिहास में पहली बार विदेश में होगी ऑक्शन, बीसीसीआई ने किया तारीख का ऐलान
आकाश ज्ञान वाटिका, 06 दिसम्बर 2023, बुधवार, नई दिल्ली। आईपीएल फैंस के लिए अहम खबर है। खबर आईपीएल 2024 के ऑक्शन से जुड़ी है। ऑक्शन के लिए जगह का एलान कर दिया गया है। आईपीएल ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें एक बिल्डिंग पर नीलामी की तारीख और शहर के एलान का लाइट शो किया गया। पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाडिय़ों की नीलामी विदेश में आयोजित की जाएगी।
आईपीएल ने घोषणा करते हुए कहा कि नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। इससे पहले 26 नवंबर को सभी 10 टीमों ने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाडिय़ों की लिस्ट जारी की थी। यह एक मिनी ऑक्शन होगा जो एक दिन में ही खत्म हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि पहली बार आईपीएल का ऑक्शन विदेश में होने जा रहा है। आईपीएल 2024 के आगामी सीजन के लिए नीलामी में 1166 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें एसोसिएट देशों के 45 खिलाड़ी शामिल हैं। 909 अनकैप्ड खिलाडिय़ों के नाम हैं जिसमें से 812 भारतीय हैं। लिस्ट में 18 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।