HNB उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का 5वां दीक्षांत समारोह, 1320 छात्रों को दी जाएगी डिग्री
राज्यपाल गुरमीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल होंगे
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 नवम्बर 2022, बुधवार, देहरादून। हेमवती नदंन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का 5वां दीक्षांत समारोह बुधवार को एफआरआई के हॉल में मनाया जाएगा। समारोह में 1320 छात्रों को डिग्री दी जाएगी, जबकि 80 को मेडल से नवाजा जाएगा।
एचएनबी मेडिकल विवि के कुलपति प्रो. हेमचंद्र ने बताया कि समारोह में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) बतौर मुख्य अतिथि व स्वास्थ्य मंत्री डॉo धन सिंह रावत बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में चार लोगों को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
जिनमें प्रोo. आरके शर्मा, लेo जनरल चतुर्वेदी, ललिता बिष्ट व लीला भंडारी शामिल हैं। विवि के पहले कुलपति स्वo डॉo एमसी पंत की याद में डॉo दीपिका जोशी व डॉo. दीपिका चौहान को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में 34 एमडी, 20 एमएस, 270 एमबीबीएस, नौ एमफिल, 56 एमएससी नर्सिंग, 115 पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, 538 बीएससी नर्सिंग, 126 बीएमएलटी, 42 बीएससी एमएम, 36 बीएससी ऑप्थोमेट्री, 84 बीएमआरआईटी समेत डीएमएलटी के आठ छात्रों को डिग्री दी जाएगी। इस मौके पर विवि के कुलसचिव डॉo एमके पंत भी मौजूद रहेंगे।