जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में राज्य के एक कैबिनेट मंत्री की स्वास्थ्य जाँच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के कारण उत्तराखण्ड शासन से कैबिनेट बैठक शामिल सभी व्यक्तियों की सूची मांगी गयी है
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 1 जून 2020, देहरादून (जि.सू.का)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद में राज्य के एक मा० कैबिनेट मंत्री की स्वास्थ्य जाँच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के फलस्वरूप उत्तराखण्ड शासन से कैबिनेट बैठक के दिन प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बैठक में शामिल हुए गणमान्य व्यक्तियों की सूची हेतु शासन को अनुरोध किया गया है जिससे कि उनके अन्य व्यक्तियों से मिलने की जानकारी भी प्राप्त की जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत आदेशों का अनुपालन करते हुए कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को क्वारेंटीन किया जा रहा है, नैनीताल कल ही रेड जोन घोषित हुआ है, वहाँ से आने वाले व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटीन किया जाने अथवा होम क्वारेंटीन किया जाने का निर्णय राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा निर्गत मानक प्रचालन कार्यविधियां अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
आज विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु आशारोड़ी चैकपोस्ट देहरादून पर अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड में आ रहे व्यक्तियों एवं चैकपोस्ट पर तैनात पुलिस, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही आपदा परिचालन केन्द्र एवं विकासभवन में तैनात कार्मिकों को मीठा सुगन्धित पालीपैक दूध लगभग 90 ली० दूध वितरित किया गया।
आज दोपहर विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे प्रवासी 169 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 254 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया।
जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 12 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 97.50 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिलापूर्ति विभाग कन्टेंनमेंट आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में 2 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आशुतोष नगर/बैराज रोड में 516 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा शिवाजी नगर ऋषिकेश में 15ली०, बैराज कालोनी ए और डी ब्लाक में 30 ली०, बीस बीघा कालोनी लेन न० 9ऋषिकेश में 15 ली०, आशुतोष नगर ऋषिकेश में 15 ली०, मोतीचूर रायवाला में 15 ली०, ई डब्लू एस कालोनी एमडीडीए मेें 15 ली०, गुरूरोड पटेलनगर में 15 ली०, सेवला कला में 20 ली०, नेगी तिराहा रेसकोर्स में 15 ली०, डांडीपुर मौहल्ला में 10 ली०, संतोवाली में 15 ली०, कुल 180 ली० दूध विक्रय किया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 613 निराश्रित पशुओं जिसमें 361 श्वान, 217 गौवंश एवं 35 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ० ए.के. डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी. कण्डवाल द्वारा कार्यालय महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र के 35 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1076 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 15217 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 120 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 1.14 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम में कुल 65 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें पास हेतु 59 एवं 6 अन्य काल प्राप्त हुई।
सम्बंधित खबर के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/dm-ne-harrawala-sthit/