जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर दिनभर की गई गतिविधियाँ
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 14 मई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम एवं सभी नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में प्रवेश करने वाले प्रवासियों की जनपद क्षेत्रान्तर्गत स्थित सीमा चैक पोस्ट पर स्वास्थ्य जहाँ एंव रैण्डम सैम्पलिंग आवश्यक होने के फलस्वरूप आशारोड़ी, कुल्हाल चैक पोस्ट पर चिकित्सकीय टीम द्वारा रैण्डम सैम्पलिंग की जा रही है, इसके अतिरिक्त अब रायवाला चैक पोस्ट पर भी जनपद में आने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य परीक्षण एवं रैण्डम सैम्पलिंग करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये गये हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे व्यक्त्यिों जो अन्य राज्यों से उपचार कराकर लौट रहें हैं, जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक है या जिन व्यक्त्यिों में स्वास्थ्य टीम को संदिग्ध लक्षण प्रतीत हो रहे हैं की अनिवार्यतः रैण्डम सैम्पलिंग की जा रही है तथा ऐसे व्यक्तियों की कान्टेंक्ट हिस्ट्री भी संकलित की जा रही है। जनपद की सीमाओं पर स्थित चैक पोस्ट पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं रैण्डम सैम्पलिंग की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। आज खबर लिखे जाने तक कुल 121 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग संकलित की गयी जिनमें, आशारोड़ी चैक पोस्ट पर 56, कुल्हाल चैक पोस्ट पर 47 और महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में 18 सैम्पल शामिल है।
जनपद में अन्य राज्यों से आये उत्तराखण्ड राज्य के 384 व्यक्तियों को 18 बसों के माध्यम से देहरादून से स्वास्थ्य जहाँ (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया, जिनमें अल्मोड़ा के 128, उत्तरकाशी के 9, पिथौरागढ़ के 172, बागेश्वर के 54, चम्पावत के 7, उधमसिंह नगर के 10 एवं नैनीताल के 4 व्यक्तियों को उनके जनपद भेजा गया। जनपद देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज से अन्य स्थानों को भेजे जाने वाले व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आज 482 सुरक्षा किट (2 मास्क एवं 1 साबुन) उपलब्ध कराई जा रही है। खबर लिखे जाने तक आज देहरादून जनपद से अन्य स्थानों को जाने हेतु प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष कुल 1825 पास निर्गत किये गये एवं अन्य राज्यों से देहरादून जनपद में आने हेतु 4802 पास जारी किये गये।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत डाॅ० ए.के. डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी. कण्डवाल द्वारा राज्य सूचना आयोग के 22 कार्मिकों, डेयरी (फूड अमाण्डा मिल्क) रिंग रोड के 56 कार्मिकों तथा स्पोर्टस कालेज से अन्य जनपदों को जाने वाले 72 व्यक्तियों सहित कुल 150 व्यक्त्यिों को प्रशिक्षण दिया गया।
जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 898 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 9955 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 3024 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 88 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 80, राशन हेतु 6 एवं अन्य के लिए 2 काॅल प्राप्त हुई।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 56 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 61.48 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाॅकडाउन अवधि में विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा निरन्तर निराश्रित एवं निर्धन परिवारों/ व्यक्तियों हेतु भोजन के पैकेट एवं राशन उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति, झण्डा बाजार, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल. रोड चौक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, शिल्पा प्रोडक्शन, कालिका मन्दिर समिति, स्काउट गाईड/सिविल डिफेंस, सीता रसोई-बालाजी सेवा समिति द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 3423 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, वरिष्ठ नागरिक 1, थाना पटेलनगर में 1000, पटेलनगर चैकी में 596, आराघर चौक में 200, धारा चौक में 550, इन्दिरानगर चौक में 200, रायपुर थाना में 150, आईएसबीटी चौक में 500, नगर निगम में 50, कचहरी में 98, घंटाघर में 40, पत्थरीबाग में 4, कौलागढ में 4, ट्रांस्पोर्टनगर में 20, आईटी पार्क में 10 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 1991 निराश्रित पशुओं जिसमें 1469 श्वान, 476 गौवंश एवं 46 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 940 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, कोतवाली दून में 100, तहसील मसूरी में 100, थाना प्रेमनगर में 50, थाना रायपुर में 150, थाना राजपुर 240, थाना नेहरूकालोनी में 300 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।
जनपद के देहरादून क्षेत्र में 9 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू० 43 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 22 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 113.50 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित बीस बीघा, शिवा एन्कलेव ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिला पूर्ति विभाग द्वारा आजाद कालोनी में 31 एवं बीस बीघा/शिवा एन्कलेव, आवास विकास कालोनी ऋषिकेश में 5 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आजाद कालोनी में 989, तथा बीस बीघा ऋषिकेश में 494 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आजाद कालोनी में 125 ली०, चमन विहार कालोनी में 40 ली०, बीस बीघा ऋषिकेश में 55 ली०, शिवा एन्कलेव में 50 एवं आवास विकास कालोनी ऋषिकेश में 45 कुल 315 ली० दूध विक्रय किया गया।