विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जिला प्रशासन की टीम द्वारा आज दिनभर की गई गतिविधियाँ
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 9 मई, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की अगले दो सप्ताह में बडे़ स्तर पर सामाजिक निगरानी का कार्य किया जाना है, जिसके लिए सम्बन्धित क्षेत्रों के शिक्षक, आशा एवं आंगबाड़ी कार्यकर्तियों को लगाया जायेगा तथा यदि सामुदायिक निगरानी के दौरान किसी में सर्दी, जुखाम, बुखार के लक्षण पाये जाते हैं तो ऐसे व्यक्तियों की तत्काल सैम्पलिंग की जायेगी। जिलाधिकारी बताया कि इसी प्रकार जो व्यक्ति ऐसे राज्यों/जनपदों से आ रहे हैं जहाँ पर कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव अधिक है ऐसे व्यक्तियों की अधिक कड़ाई से सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जो व्यक्ति जनपद के बाहर अन्य जनपदों एवं राज्यों में ड्यूटी हेतु जाना चाहते हैं ऐसे व्यक्तियों को सम्बन्धित कार्यालय/ प्रतिष्ठान/संस्थान द्वारा ड्यूटी हेतु निर्गत पत्र की छायाप्रति आवेदन के साथ सलंग्न करना आवश्यक है।
जनपद देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विज्ञप्ति जारी किये जाने तक विभिन्न जनपदों हेतु 25 बसों के माध्यम से कुल 568 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजे गये, जिनमें जनपद पौड़ी हेतु 4 बसों के माध्यम से 91 व्यक्ति, उत्तरकाशी हेतु 5 बसों के माध्यम से 121, टिहरी हेतु 3 बसों के माध्यम से 78, चमोली हेतु 2 बसों के माध्यम से 56, हरिद्वार हेतु 1 बस के माध्यम से 12, रूद्रप्रयाग हेतु 1 बस के माध्यम से 16, नैनीताल हेतु 03 बसों के माध्यम से 56, बागेश्वर हेतु 3 बसों के माध्यम से 66, व्यक्ति सम्बन्धित जनपदों में भेज गये। इसी प्रकार राज्य के बाहर पंजाब राज्य के 47 यात्रियों को 2 बसों के माध्यम से तथा विकासनगर से उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जनपद हेतु 1 बस से 25 व्यक्तियों को भेजा गया।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति, झण्डा बाजार, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल. रोड चौक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, शिल्पा प्रोडक्शन, सर्राफा मण्डल, एल्थम बैकरी, कालिका मन्दिर समिति, स्काउट एवं गाईड, सीता रसोई-बालाजी सेवा समिति द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 4320 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, वरिष्ठ नागरिक 1, थाना पटेलनगर में 1200, पटेलनगर चौकी में 650, नेहरू कालोनी थाना में 300, थाना रायपुर में 280, इन्दिरानगर चौकी में 100, धारा चौकी में 600, आराघर चैकी में 300, आईएसबीटी चौकी में 470, नगर निगम में 150, ब्रह्मपुरी में 25, घंटाघर में 40, कचहरी में 80, अजबपुर में 90, मच्छीबाजार में 30, कौलागढ में 2, पत्थरीबाग में 2 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 2000 निराश्रित पशुओं जिसमें 1469 श्वान, 480 गौवंश एवं 51अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 2150 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी कोतवाली दून में 100, थाना कैन्ट में 20, थाना प्रेमनगर में 150, थाना रायपुर में 280, थाना पटेलनगर में 300, थाना राजपुर में 200, तहसील मसूरी में 100, थाना नेहरू कालोनी में 300, तहसील मसूरी में 700, अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।
जनपद के देहरादून क्षेत्र में 8 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू० 43 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 22 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 123.64 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित बीस बीघा, शिवा एन्कलेव ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिला पूर्ति विभाग द्वारा आजाद कालोनी में 40 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आजाद कालोनी में 969, तथा बीस बीघा ऋषिकेश में 473 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आजाद कालोनी में 160 ली०, चमन विहार में 45, आवास विकास में 65, शिवा एन्कलेव में 45, बीस बीघा ऋषिकेश में 60 ली०, कुल 375 ली० दूध विक्रय किया गया। आजाद कालोनी में 3 मोबाईल वैन के माध्यम से फल एवं सब्जियां उपलब्ध करवाई गयी।
आज मोबाईल एटीएम आजाद कालोनी एवं चमन विहार क्षेत्र में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम में कुल 90 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 79, राशन हेतु 6, कृषि से सम्बन्धित 5 काॅल प्राप्त हुई।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ० ए.के. डिमरी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा स्पोर्टस कालेज रायपुर में अन्य जनपदों को जाने वाले 225 व्यक्तियों सहित गोयल स्वीट शाॅप के 56, गुप्ता स्वीट्स नमकीन के 61 कार्मिकों कुल 342 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा मास्क भी वितरित किये गये।
जनपद में मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 748 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 7872 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 30 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 24 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटिव प्राप्त हुई है। जनपद में कोरोना पाजिटिव संक्रमितों की संख्या 34 है, जिनमें 26 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 7 व्यक्ति उपचाररत् हैं।
आज 14 टीमों द्वारा दूरभाष के माध्यम से 118 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों हेतु जनपद में विभिन्न टीमों द्वारा आतिथि तक कन्टेंटमेंट जोन के अन्तर्गत 73838 व्यक्तियों, बफर जोन अन्तर्गत 324559 व्यक्तियों, एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 484868 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य विभिन्न टीमों द्वारा किया गया।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 7 राहत शिविरों में ठहरे 146 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 66 श्रमिकों जिन्हे जैन धर्मशाला देहरादून में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड कांउसिलिंग की गयी।
आज 500 ट्रिपल लेयर मास्क, 1200 सर्जिकल गलब्स, 1500 एग्सामिनेशन गलब्स तथा 52 सेनिटाइजर वितरित किये गये।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खाँसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 93 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खाँसी व जुकाम की दवाईयाँ विक्रय की गयी।
सम्बंधित खबर के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/daily-social-activities-done-by-district-r/