डॉ० सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कोरोना मरीजों द्वारा फंगस लगी ब्रैड देने की शिकायत की गई, जिलाधिकारी ने की त्वरित कार्यवाही
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 30 जुलाई 2020, हल्द्वानी (सूचना)। डॉ० सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कोरोना मरीजों द्वारा गुरूवार प्रातः फंगस लगी ब्रैड देने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा विरेन्द्र बिष्ट को जाँच करने हेतु एसटीएच भेजा।
जिलाधिकारी के निर्देशों पर अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा श्री बिष्ट अपने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ एसटीएच पहुँचे जहाँ उन्होंने मरीजों से वार्ता की व चिकित्सालय के किचन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किचन मे बनाये जा रहे भोजन व उपलब्ध ब्रैड की जाँच व परीक्षण किया। निरीक्षण दौरान किचन में मि० पेपर ब्रांन्ड की ब्रैड पाई गई जिसमें 3 अगस्त से पूर्व इस्तेमाल करने की तारीख लिखी हुई थी तथा किचन मे फंगस लगी ब्रैड नहीं पाई गई।
किचन संचालक देवकी नन्दन द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन ताजी ब्रैड लाई जाती हैं। अभिहित अधिकारी, खादय सुरक्षा अधिकारी द्वारा किचन की गहनता से निरीक्षण करने पर किचन की गंदगी पाई गई, जिस पर खाद्य अधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 27 और धारा 56 के तहत अर्थदण्ड संस्तुति कर अपर जिलाधिकारी को भेजा गया।