दून डिफेन्स एकेडमी बहुत जल्दी ही लॉन्च करेगा देश का पहला विश्वसनीय ऑनलाइन डिजिटल कोचिंग प्लेटफॉर्म
[box type=”shadow” ]दून डिफेन्स अकादमी – डिफेन्स (आर्मी / नेवी / एयर फ़ोर्स ) एवं मर्चेंट नेवी की कोचिंग के लिए नम्बर वन कोचिंग इंस्टिट्यूट
[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 8 मई 2020, देहरादून। दून डिफेन्स अकादमी देश का एक ऐसा डिफेन्स कोचिंग इंस्टिट्यूट है जिसने विगत 15 सालों में कई इतिहास रचे हैं। दून डिफेन्स अकादमी के डायरेक्टर श्री संदीप गुप्ता (संदीप सर) भारतीय नौसेना से सेवानिवृत हैं और डिफेन्स के बारे में विस्तृत जानकारी रखते हैं। पिछले 15 सालों में निदेशक संदीप गुप्ता के नेतृत्व में अनेकों युवाओं का भारतीय नौसेना, थलसेना, वायु सेना एवं मर्चेंट नेवी में जाने का सपना साकार हुआ है।
यहाँ पर बहुत ही अनुभवी फैकल्टीज एवं सेवानिवृत्त डिफेन्स ऑफिसर्स के द्वारा कोचिंग दी जाती है। साथ ही साथ एक्सपर्ट्स के माध्यम से एस एस बी के ट्रेनिंग भी कराइ जाती है।
वर्तमान में कोविड-19 के कारण जो ऑफलाइन क्लास रूम कोचिंग में अवरोध उत्पन्न हुए हैं और बच्चों की कोचिंग में इसका प्रभाव पढ़ रहा है उससे निजात दिलाने एवं उनकी तैयारी जारी रखने के उद्देश्य से दून डिफेंस अकादमी ऑफलाइन क्लासेज के लिये भी एक भारत का पहला एवं विश्वसनीय ऑनलाइन डिजिटल कोचिंग प्लेटफॉर्म बहुत जल्दी आरम्भ करने जा रहा है।
डिफेन्स (आर्मी / नेवी / एयर फ़ोर्स ) एवं मर्चेंट नेवी की कोचिंग, अन्य क्षेत्रों की कोचिंग एवं सामान्य पढ़ाई से काफी अलग है एवं हर कोई इसे प्रभावी तरीके से संपन्न नहीं करा सकता है। इन कोर्सों की तैयारी करने के लिए इस क्षेत्र की जानकारी, बृहद अनुभव के साथ ही इंस्टिट्यूट का एक विशेष इंफ्रास्ट्रक्चर (आधारिक संरचना) होना अति आवश्यक है। यह सब कुछ दून डिफेन्स अकादमी में देखने को मिलता है। डिफेन्स एवं मर्चेंट नेवी के लिए युवाओं को तैयार करने के लिए पढ़ाई के साथ साथ उनके शारीरिक (फिजिकल) ट्रैनिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है।
[box type=”shadow” ]
अब दून डिफेंस अकादमी आनलाईन कोचिंग की भी व्यवस्था कर रहा है। जिसके लिये Sandeep Sir की Doon Defence Academy की Online Coaching के लिये http://www.ddaonlineclasses.com प्लेटफार्म तैयार किया गया है तथा दून डिफेन्स अकादमी की एक सीनियर एक्सपर्ट्स की टीम इस पर कार्य कर रही है और जल्दी इसे लॉन्च किया जा रहा है।
[/box]
दून डिफेन्स अकादमी में IMA, NDA, CDS, Army, Navy AA, SSR, Air Force (Group X,Y), AFCAT, SSB (SSB Interview Coaching for NDA, CDS) and IMU-CET की परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।
विदित रहे कि दून डिफेंस अकादमी के डायरेक्टर संदीप गुप्ता, एक बहुत ही अनुभवी एवं कर्मठ पूर्व नौसेना अधिकारी हैं। इसके साथ ही उनका समाज सेवा का जज़्बा भी किसी से छुपा नहीं है। सामाजिक कार्यों में उनकी बढ़चढ़ कर भागीदारी रहती है।