जिलाधिकारी द्वारा स्वयं भी क्वोरंटीन सेन्टर में ठहराये गये व्यक्तियों से दूरभाष पर वार्ता कर फीडबैक प्राप्त की जा रही है
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 29 मई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद में बनाये गये क्वारेंटीन सेन्टर में उचित व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं, इसके लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न क्वारेंटीन सेटर का निरीक्षण कर फीडबैक प्राप्त करने के साथ ही सामने आई खामियों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं भी क्वोरंटीन सेन्टर में ठहराये गये व्यक्तियों से दूरभाष पर वार्ता कर फीडबैक प्राप्त की जा रही है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा संस्थागत क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों से कुशलक्षेम प्राप्त की गयी, जिसमें अग्रसेन होस्टल, एफ.टी.आई., होटल गढ़वाल टेरेस मसूरी, जीएमडी होस्टल, गुरूरामराय पब्लिक स्कूल बाम्बेबाग शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा क्वारेंटीन सैन्टरों में आवश्यक सामग्री यथा टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश, नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, हेयर आयल, के साथ ही ऐसे दम्पति जिनके साथ छोटेे बच्चे हैं को पौष्टिक आहार, फल, बिस्कुट, दूध आदि सामग्री पहुँचाई जा रही है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को क्वारेंटीन सेन्टरर्स में ठहराये गये व्यक्तियों हेतु विभिन्न मासिक/पाक्षिक/साप्ताहिक ज्ञानवर्धक पत्रिकाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जो भी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित हो रहे हैं वे विशेष क्षेत्र से या अन्य राज्यों से यात्रा कर यहाँ पहुँचे हैं। उन्होंने वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जनमानस से पूर्ण सावधानी बरतते हुए संयम के साथ रहने का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी ने जनमानस से अनुरोध किया है कि यदि किसी के पड़ोस में, पहचान में कोई व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित हुआ है, अथवा निकट क्षेत्र में क्वारेंटीन किया गया है, ऐसे व्यक्तियों एवं उनके परिजनों से सौहार्द्धपूर्ण व्यवहार करते हुए उनका मनोबल बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें।
जनपद देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विभिन्न जनपदों के 48 व्यक्तियों को 2 बसों के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों में भेजा गया, जिसमें, नैनीताल के 1, पिथौरागढ़ के 4, चम्पावत के 2, उधमसिंहनगर के 10, बागेश्वर के 2, हरिद्वार के 12, पौड़ी के 17 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया। इसी प्रकार जनपद देहरादून से 4 वाहनों / बसों के माध्यम से मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश के 34, हिमाचल प्रदेश के 6 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त सम्बन्धित प्रदेशों में भेजा गया तथा मध्यप्रदेश के 55 व्यक्तियों को हरिद्वार तक भेजा गया।
आज जनपद देहरादून रेलवे स्टेशन से 1152 व्यक्तियों को विशेष ट्रेन के माध्यम खगड़ड़िया बिहार भेजा गया है। इसी प्रकार कल 30 मई 2020 को बेतिया बिहार हेतु एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।
आज दोपहर विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे प्रवासी 102 व्यक्तियों को जिसमें जनपद रूद्रप्रयाग के 5, चमोली के 4, उत्तकाशी के 2, पौड़ी गढ़वाल के 3, हरिद्वार के 2 तथा उत्तरप्रदेश के 5 एवं दिल्ली के 1 व जनपद देहरादून के 80 व्यक्त्यिों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 161 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया।
जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 12 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 94.50 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिलापूर्ति विभाग कन्टेंनमेंट आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में 2 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आशुतोष नगर/बैराज रोड में 499 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा गुरू रोड पटेलनगर में 20, ई.डब्लू.एस ब्लाक एमडीडीए में 25, सेवलाकला कन्टेंमेंट जोन में 20 ली0 आशुतोष नगर में ऋषिकेश में 30 ली0, बैराज कालोनी में 40 ली०, डांडीपुर मौहल्ला में 10 ली०, रेसकोर्स नेगी तिराहा में 10 ली०, कुल 155 ली० दूध विक्रय किया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 961 निराश्रित पशुओं जिसमें 568 श्वान, 353 गौवंश एवं 40 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ० ए.के. डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी. कण्डवाल द्वारा यातायात आयुक्त कार्यालय के 35 कार्मिकों, ओयो फ्लैगशिफ क्वारेंटीन सेन्टर में 6, होटल कमला पैलेस में 6, होटल अभिनंदन भानियावाला में 5, होटल इन्द्रलोक में 14 व्यक्तियों सहित कुल 66 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया । जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1070 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 14838 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 120 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे रूपये 98.96 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2335 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम में कुल 49 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनम पास हेतु 48 एवं राशन हेतु 1 काल प्राप्त हुई।
सम्बंधित समाचार के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/dm-dr-ashish-kumar-shrivastava-ne-bataya-ki-zanpad-men-quarentine-centres-mai-uchit-vyasthayen-banai-ja-rahi-hain/