जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 7 अक्टूबर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निजी लैब्स जिनमें लाल पैथोलाॅजी, कनिष्क चिकित्सालय, मैट्रो, अजीम प्रेमजी फांउडेशन के प्रबन्धकों एवं चिकित्सकों को आईसीएमआर की गाईडलाइन्स में वर्णित प्राविधानों के अुनसार कार्य करते हुए तत्काल रियल टाइम एन्ट्री किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त लैब्स प्रबन्धकों/ चिकित्सकों से वार्ता कर आतिथि तक प्राप्त किये गये सैम्पल्स की स्पष्ट रिपोर्ट उपलब्ध करायें। साथ ही सैम्पल प्राप्त करते समय समय सम्बन्धित व्यक्ति का स्पष्ट विवरण यथा मोबाइल नम्बर एवं घर का पूर्ण पता अंकित करवाया जाय ताकि सम्बन्धित व्यक्ति की निगरानी की जा सके। उन्होंने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्रान्तर्गत बनाये गये कन्टेंनमेंट जोन अन्तर्गत प्राइमरी कान्टेक्ट (हाईरिस्क व्यक्तियों) की अनिवार्यतः सैम्पलिंग करवायें तथा अपने क्षेत्रान्तर्ग सैम्पलिंग भी बढायें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सतर्क रहते हुए मास्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाने तथा सार्वजनिक सेवाओं के वाहनों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डेथ ऑडिट की जाँच कर स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को आयुष मंत्रालय के निदेर्शों के अनुसार सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही काड़े का उपयोग करवाया जाय।