जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गढ़वाल मण्डल विकास निगम मार्ग पर स्थित ‘बाल संरक्षण सेवायें’ कार्यालय के मरम्मत कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 अप्रैल 2022, बुधवार, उत्तरकाशी।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उत्तरकाशी में गढ़वाल मण्डल विकास निगम मार्ग पर स्थित बाल संरक्षण सेवाएं कार्यालय के मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नितिन पाण्डेय को निर्देश दिये कि अवशेष मरम्मत कार्य, कार्यालय कक्ष बोर्ड, साइनबोर्ड लगाने व फर्नीचर क्रय आदि कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर लिये जायें ताकि कार्यालय संचालन कार्य प्रारम्भ हो सके।
विदित रहे कि बाल कल्याण समिति कार्यालय, किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय, जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय, चाइल्ड हेल्पलाईन कार्यालय एवं बाल आश्रय गृह ये सभी कार्यालय बाल संरक्षण सेवाएं कार्यालय के रूप में एक ही स्थान पर स्थापित किये जा रहे हैं। इन सभी कार्यालयों के एक ही स्थान पर होने से कार्यों में आसानी होगी, पहले ये सभी कार्यालय अलग-अलग थे l
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उत्तम सिंह गुसाई व सदस्य जय प्रकाश भट्ट आदि उपस्थित थे।