दिगम्बर जैन संघ, नॉर्थर्न कैलिफ़ोर्निया ने दिए चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
- अनुज जैन, कैलिफ़ोर्निया (चकराता वालों) एवम राजीव जैन, (चकराता वालों) के सहयोग से श्री दिगंबर जैन भवन गाँधी रोड एवं मनोहर लाल चिकित्सालय तिलक रोड को दो-दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए गए।
[highlight]”जैन समाज दीन-दुखियों की हर आपदा में संकट के समय सहायता के लिए हमेशा अग्रसर रहता है। अति सराहनीय है, जो कि हमारे जैन धर्म का ‘अहिंसा परमो धर्म’, ‘जियो और जीने दो’ जैसे नारे को चरितार्थ करते हैं।” : सचिन जैन[/highlight]
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 जून 2021, शनिवार, देहरादून। आज कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए, उसके निवारण हेतु जन मानस की जिंदगी के बचाव हेतु, दानदाता दिगम्बर जैन संघ, नॉर्थर्न कैलिफ़ोर्निया द्वारा अनुज जैन, कैलिफ़ोर्निया (चकराता वालों) एवम राजीव जैन, (चकराता वालों) के सहयोग से श्री दिगंबर जैन भवन गाँधी रोड एवं मनोहर लाल चिकित्सालय तिलक रोड को दो-दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए गए। जिसके लिए जैन समाज तहे दिल से आभार और धन्यवाद प्रकट करता है और उम्मीद करता है कि भविष्य में भी इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा।
राजीव जैन चकराता वालों ने कहा कि दिगंबर जैन संघ नॉर्थन कैलिफोर्निया द्वारा यह सहायता प्रदान की गई है और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी संघ द्वारा जरूरत के मुताबिक सहायता दी जाएगी ।
सचिन जैन ने कहा कि जैन समाज दीन-दुखियों की हर आपदा में संकट के समय सहायता के लिए हमेशा अग्रसर रहता है, जो कि हमारे जैन धर्म का ‘अहिंसा परमो धर्म’, ‘जियो और जीने दो’ जैसे नारे को चरितार्थ करते हैं।
जैनभवन मंत्री संदीप जैन, मधुसचिन जैन, विनोद जैन, आशीष जैन, दीपक जैन ,अजीत जैन, संजीव जैन, संजय जैन, प्रवीण जैन, विनोद जैन, हर्ष जैन, राजेश जैन, शैलेन्द्र जैन, डॉ० संजीव जैन, डॉ० संजय जैन, नरेश चंद जैन राष्ट्रीय महामंत्री संगठन प्रवीण जैन, प्रदीप जैन, मुकेश जैन आदि लोग उपस्तिथ रहे।