कुछ तो धमाल कर रहे युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, तभी तो हरीश रावत और प्रीतम सिंह भी बांध रहे हैं उनकी तारीफों के पुल
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 17 अक्टूबर 2022, देहरादून। भाजपा नेता अगर अपने मुख्यमंत्री की सराहना करें तो बनता है, मगर विपक्ष कांग्रेस के दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंंह धामी की तारीफ में कुछ कहें तो मानना पड़ेगा कि सबसे युवा मुख्यमंत्री होने के बावजूद पुष्कर कुछ तो धमाल कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री की नजरों में पूरे प्रदेश का विकास महत्वपूर्ण है, न कि दलगत राजनीति
मुख्यमंत्री धामी ने इस बार एक पहल की, उन्होंने सभी विधायकों से अपने विधानसभा क्षेत्रों की शीर्ष 10 प्राथमिकताओं वाली विकास योजनाओं की जानकारी मांगी है। यह इसलिए, ताकि जनता की उम्मीदों और अपेक्षाओं को सरकार पूरा कर सके। सभी विधायक, मतलब अपनी पार्टी के अलावा कांग्रेस, बसपा व निर्दलीय 23 विधायक भी इस सूची में शामिल हैं। संदेश साफ है कि मुख्यमंत्री की नजरों में पूरे प्रदेश का विकास महत्वपूर्ण है, न कि दलगत राजनीति। इस पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने इसका स्वागत किया। हरीश रावत तो इससे पहले भी धामी के निर्णयों को सराह चुके हैं।
विधायकों ने बाँधे तारीफों के पुल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दूसरी पारी में एक के बाद एक बड़े फैसले लेकर जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करते जा रहे हैं। सरकार के ऐसे किसी भी कदम के बाद स्वाभाविक रूप से प्रदेश अध्यक्ष और प्रवक्ता इसकी सराहना करते हैं, लेकिन पिछले सप्ताह इस कड़ी में कुछ विधायकों के बयान जिस तरह एक के बाद एक कर आए, उसने सबका ध्यान खींचा।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बिशन सिंह चुफाल और बंशीधर भगत के बयानों के बाद दो बार के विधायक विनोद चमोली ने मुख्यमंत्री धामी के तारीफों के पुल बांधे, उनके कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं।