“कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन-प्रशासन द्वारा बताए जा रहे उपायों को अपनायें तथा अनावश्यक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें” : जिलाधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 24 नवम्बर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में समय-समय पर औचक निरीक्षण करते हुए भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही व्यवसायियों, दुकानदारों से समन्वय करते हुए दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर मास्क का उपयोग तथा सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करवायें।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय करते हुए जनपद में मोबाइल टीम के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में सैम्पलिंग कार्य में तेजी लायें। जिलाधिकारी ने कोविड- 19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत निरंतर जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील की है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन-प्रशासन द्वारा बताए जा रहे उपायों को अपनाने तथा अनावश्यक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।