उत्तराखण्ड
गाड़ी को लेकर को लेकर विवाद में युवकों के बीच हुई तलवारबाजी, तीन युवक घायल
आकाश ज्ञान वाटिका, 09 मार्च 2023, गुरूवार, कनखल, हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में होली के दिन युवकों ने तलवारबाजी कर दी। गाड़ी को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष के युवकों ने तलवार से हमला कर दिया। जिससे तीन युवक घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तरफ से कई आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना पास में ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।