सुखद ख़बर : कोरोना को मात देकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एम्स (AIIMS) नई दिल्ली से हुए डिस्चार्ज, पत्नी एवं बेटी का स्वास्थ्य भी ठीक
- एम्स से डिस्चार्ज हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत।
- कुछ दिन दिल्ली स्थित अपने आवास में रहेंगे आइसोलेट।
- मुख्यमंत्री की पत्नी और बेटी का स्वास्थ्य भी ठीक है।
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 2 जनवरी 2021, देहरादून/दिल्ली। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज, शनिवार को कोरोना को मात देकर पूर्णतः स्वस्थ्य होने के उपरांत एम्स (AIIMS) नई दिल्ली से डिस्चार्ज हो गए है। उनकी सभी जाँच रिपोर्ट सामान्य आयी हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत फ़िलहाल कुछ दिन दिल्ली स्थित अपने आवास में आइसोलेशन में रहेंगे।
विदित रहे कि 18 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी और वह अपने आवास में आइसोलेट हो गए थे। 27 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री हल्का बुखार होने के कारण दून अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आये और उन्हें हल्का संक्रमण होने के कारण अस्पताल भर्ती किया गया। मुख्यमंत्री की पत्नी एवं बेटी को भी दून हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। डॉक्टर्स की सलाह पर बाद में मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी एवं बेटी को एम्स (AIIMS) नई दिल्ली में भर्ती किया गया।
फिजिशियन डॉ० एनएस बिष्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री की सभी जाँच रिपोर्ट सामान्य पायी गई हैं तथा उनकी पत्नी और बेटी का स्वास्थ्य भी ठीक है।