मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया एलान : राजधानी दिल्ली में 200 ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर बैंक बनाए जाएंगे
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 मई 2021, शनिवार, नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एलान किया है कि हम दिल्ली वालों के लिए ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर बैंक शुरू करने जा रहे हैं। इसके जरिये कोरोना संक्रमित मरीजों को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी। दिल्ली के प्रत्येक जिले में 200 ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर बैंक बनाए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर यह ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर लोगों को उनके घरों पर मुहैया कराया जाएगा, जिन मरीजों को इसकी जरूरत होगी।
राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान सिर्फ 6500 कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर घटकर 11 फीसद पर आ गई है। अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 15 दिनों के दौरान 1000 आइसीयू बेड बनाए जाएंगे। हमारे डॉक्टरों और इंजीनियर ऐसा करके एक उदाहरण पेश कर रहे हैं।