Breaking News :
>>सरकार होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही है- महाराज>>सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून आपदा प्रभावितों को नि:शुल्क उच्च शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध- ललित जोशी>>मुख्यमंत्री धामी ने जौलजीबी मेला-2024 का किया शुभारंभ>>मुख्य सचिव ने की स्मार्ट मीटरिंग के कार्यों की समीक्षा >>टीरा’ ने जियो वर्ल्ड प्लाजा में लॉन्च किया लग्जरी ब्यूटी स्टोर>>फिल्म स्टार मनोज बाजपेई को जमीन खरीदवाने के लिए ताक पर रख दिए गए नियम- कायदे >>सुबह उठने पर महसूस होती है थकान? ऊर्जा के लिए खाएं ये 5 खाद्य पदार्थ>>बिना सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में नजर आई गहमागहमी>>तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराया, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त>>पराजय को सामने देख अब प्रपंच रच रही है कांग्रेस, जनता देख रही है इनकी कुटिलता और झूठे पैंतरे – रेखा आर्या>>झूठी अफवाह फैलाकर केदारनाथ धाम पर बेवजह राजनीति कर रही है कांग्रेस- महाराज>>नेपाल में भारतीय हिंदुओं की स्थितियां बहुत खराब>>उत्तराखण्ड में जल्द लागू होगा सशक्त भू-कानून- सीएम>>भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज >>मुख्यमंत्री धामी करेंगे बैकुंठ चतुर्दशी एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ>>पिंक साड़ी पहन राशि खन्ना ने कैमरे के सामने दिए सिजलिंग पोज>>छह आरोपियों ने नाबालिग और उसकी मौसी को शराब पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म >>मौसम का बदला पैटर्न, सर्दियों पर देखने को मिल रहा पूरा असर >> नफरत को मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है, दूसरी साइड ने ले रखा नफरत का ठेका- राहुल गांधी >>क्या हवा में मौजूद बदबू भी दूर कर सकते हैं एयर प्यूरीफायर, जानें इनका क्या होता है काम?
उत्तराखण्डताज़ा खबरेंराजनैतिक-गतिविधियाँ

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, ‘बैठकों के आधार पर लिए गए निर्णय धरातल पर उतरने जरूरी हैं’

  • जीवन में समय काटा या बांटा यह मूल्यांकन प्रत्येक दिन होना चाहिए : जे.पी. नड्डा

आकाश ज्ञान वाटिका, 16 नवम्बर 2021, मंगलवार, देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि बैठकों के आधार पर लिए गए निर्णय धरातल पर उतरने जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में समय काटा या बांटा यह मूल्यांकन प्रत्येक दिन होना चाहिए। पार्टी का क्या उद्देश्य है उस उद्देश्य की ओर बढ़ रहे हैं। भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री, विधानसभा प्रभारी सह प्रभारी एवं विस्तारक प्रमुख बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हमारा उद्देश्य संगठित होकर दल के रूप में जनिहित व समाज के लिए समर्पण भाव से कार्य करना है। आज प्रधानमंत्री मोदी भारत के नहीं अपितु विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं हाल ही के दिनों में यह संपूर्ण विश्व ने देखा है। हमारा संदेश सामान्य कार्यकर्ता के कार्यों में दिखना चाहिए हमारा संदेश समाज तक पहुँचे इसके लिए कठोर साधना की आवश्यकता है। संपूर्ण भाव को लेकर ही वर्ष 2022 की विजय के लिए हम बड़े हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह तो मन व विचार की लड़ाई है इसी के लिए करोड़ों कार्यकर्ताओं का परिवार देश व राज्य को एक समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। संगठन से मिले कार्यों पर पूर्ण ताकत लगाकर कार्य करें सभी काम करने वाले बने। भाजपा की ताकत बूथ पर बैठा कार्यकर्ता है जो चुनाव बदलने की ताकत रखता है। उन्होंने कहा कि अन्य दल केवल चुनावी पक्षी बनकर चुनाव में छटपटाते हुए दिखेंगे और भ्रम की स्थिति समाज के बीच में पैदा करेंगे यह हमें सभी की जिम्मेदारी है कि हम सभी को उनके दुष्प्रभाव में समाज को बचाना है सभी का समावेश की चिंता करते हुए वर्ष 2022 के लक्ष्य को फतह करना है।

बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि करोड़ों कार्यकर्ताओं के बलबूते आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। कार्यकर्ता के बलबूते पर वर्ष 2022 के विजय के लक्ष्य को हम अवश्य प्राप्त करेंगे और विपक्षियों को 2017 से भी बड़ी पटकनी देंगे। हमें पूर्ण आशा है कि डबल इंजन की सरकार ने अंतिम पद पर पायदान पर खड़े व्यक्ति तक जो योजनाओं का लाभ दिया है उसका उसके जीवन स्तर में आर्थिक व सामाजिक सार्थक बदलाव देखने को मिला है। सबके मन में एक भाव है जिस प्रकार से मोदी सरकार ने कार्य किए हैं उसकी चर्चा भारत में ही नहीं अपितु विश्व में चर्चा हो रही है। भारत माला व ऑल वेदर जैसे कार्य धरातल पर उतारकर जो विकास की एक अलग धारा बही है उससे आम जन को सुलियत प्रदान हुई है।  ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे आज सभी के सामने हैं हम पहाड़वासी सपने में भी नहीं सोचते थे कि कभी पहाड़ों में ट्रेन चलेगी विकास के अनेक कार्य हुए हैं। पहले जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर ढाई सौ यात्रियों की सुविधा थी अब वह बढ़कर 12 हो गई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में एम्स ने उत्तराखंड में बहुत ही अच्छे उदाहरण प्रस्तुत किए हैं और आने वाले समय में उत्तराखंड को और एक मिलने वाला है जिससे प्रदेशवासियों को और बड़े स्तर पर सुविधा मिलेगी। टनकपुर से बागेश्वर रेल लाइन के लिए 28 करोड़ की स्वीकृति मिल गई है। पहले खटीमा से रुद्रपुर तक जाने में घंटों लग जाते थे अब मात्र 45 मिनट में यह सफर तय हो जाता है।

जीवन को हर स्तर पर भाजपा की सरकार ने सरल बनाया है। हर जिले को हवाई हवाई सेवा से जोड़ रहे हैं चिन्यालीसौड़ में यह सुविधा हमारी सरकार में सुचारू रूप से चल रही है। पिछले 4.5 साल में 250 तक की आबादी वाले गांव में 756 से अधिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़के बनी है। आए दिनों प्रदेश में देखने को मिलता था आंगनवाड़ी, आशा, उपनल, ग्राम प्रधान, विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वालों के आंदोलन देखने को मिलते थे। आज हमने रास्ता निकालकर  सभी के अनुरूप व्यावहारिक रूप से उनकी मांगों को पूर्ण किया है। हमारी सरकार ष्तीन मंत्रोंष् पर कार्य कर रही है सरलीकरण, समाधान और निरस्तीकरण के साथ आगे बढ़ रही है। हमारी सरकार में हर किसी की सुनवाई हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी जी का जो सपना है कि जब उत्तराखंड का 25 वा स्थापना दिवस होगा तब उत्तराखंड राज्य अग्रिम राज्यों में गिना जाए और हमारा इस ओर सार्थक प्रयास है।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हमारे कार्यक्रमों में निरंतर संख्या बढ़ रही है यह स्पष्ट संदेश है कि 2022 की विजय प्रदेश के लिए एक बड़ा संदेश लेकर आएगी। हमारे कार्यक्रमों की संख्या में जिस प्रकार मंच तक आते-आते घंटों लग जाते हैं विपक्षी उस से डरे हुए हैं। हमारी रणनीति सही दिशा में जा रही है हमारे राजनीतिक विपक्षी दलों के पास इस तरह का ना तो संगठन है, ना ही जनप्रतिनिधि, ना ही कार्यकर्ता है। हमारी प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस में एकता ही नहीं है आपसी लड़ाई में मशगूल है। अखबारों में दिख रहा है की कांग्रेस में नेतृत्व की लड़ाई चरम पर है वह बारात व दूल्हे की दुविधा में गिरी हुई है। हमारा जो महा संपर्क अभियान से  इस अभियान में 250000 कार्यकर्ता लगने वाले हैं जिससे कि यह 2022 की विजय को मजबूती देगा। हमारी विजय  का प्रमुख आधार बूथ पर कार्यरत कार्यकर्ता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो हमें कार्य दिए हैं और जो लक्ष्य दिया है हम उस पर चल रहे हैं और बड़ी ही मजबूती से उसे धरातल पर आगे बढ़ा रहे हैं हमारे अनुकूल वातावरण बना हुआ है और उसको धरातल पर 2022 के चुनाव में दिखेगा।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, महामंत्री (संगठन) अजय जी, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, सुरेश भट्ट आदि विशिष्ट जन्म उपस्थित रहे।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.
error: Content is protected !!