राजकीय इन्टर कालेज लालकुआं में 25 नवम्बर, प्रात 11ः30 बजे से बहुउददेशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा
लालकुआं/हल्द्वानी, 17 नवम्बर 2019 (सूचना)। राजकीय इन्टर कालेज लालकुआं में 25 नवम्बर, सोमवार, प्रात 11:30 बजे से बहुउददेशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुये सिविल जज सी.डि/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इमरान मौ0 खान ने बताया कि इस बहुउददेशीय शिविर में कानूनी जानकारी के साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा जनमानस हेतु निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी किए जायेंगे। जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों एवं आम जनता के लिए आयुष्मान कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाति व आय प्रमाण पत्र आदि बनाये जायेंगे, श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों का पंजीकरण किया जाएगा, समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं के फार्म भरवाये जायेंगे। पुलिस, शिक्षा, राजस्व, कृषि एवं वन आदि विभागों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा पात्र व्यक्तियों को लाभांवित भी कराया जाएगा। अतः अधिक से अधिक संख्या में आकर लोग पात्रता के आधार पर इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।