प्रतिष्ठित ‘द दून स्कूल’ में एक और छात्र आया कोरोना संक्रमण की चपेट में, स्कूल बनाया गया कंटेनमेंट जोन
आकाश ज्ञान वाटिका, 8 अप्रैल 2021, गुरूवार, देहरादून। प्रतिष्ठित द दून स्कूल में बुधवार को एक और छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। मंगलवार को यहां सात छात्र और पांच शिक्षक संक्रमित पाए गए थे। संक्रमित छात्रों और शिक्षकों को स्कूल परिसर में ही बने वेलनेस सेंटर में रखा गया है। इसके साथ ही स्कूल प्रशासन हाई अलर्ट पर है। हर आने-जाने वाले की निगरानी के साथ सैनिटाइजेशन और गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। बुधवार को दून स्कूल को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
द दून स्कूल की डेवलपमेंट एंड एल्युमिनी रिलेशन एंड कम्युनिकेशन ऑफिसर कृतिका जुगराण ने बताया कि संक्रमित छात्र और शिक्षकों के संपर्क में आए सभी लोग की आरटीपीसीआर जांच करवाई जा रही है। अब तक स्कूल की ओर से 1500 जांच करवाई जा चुकी हैं। स्कूल परिसर में टीकाकरण भी शुरू हो गया है। फिलहाल सभी कक्षाओं के छात्रों को ऑनलाइन ही पढ़ाया जा रहा है।