आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कश्मीर के कुलगाम इलाके में मुठभेड़ जारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 14 मई 2020, गुरुवार। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों में बुधवार आधी रात के बाद मुठभेड़ आरंभ हो गई है। इस दौरान मौके पर दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।सूत्रों ने बताया कि सूचना के आधार पर सेना की 34 आरआर, सीआरपीएफ और पुलिस ने कुलगाम के यमराक में तलाशी अभियान चलाया। आधी रात के करीब गांव में एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया। देर रात तक दोनों ओर से फायरिंग जारी थी।
आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार रात दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम के यमराक इलाके में एक मुठभेड़ शुरू हुई है। 34 आरआर बटालियन और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की टीम ने यमराक के पूरे इलाके को घेर कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जॉइंट टीम ने तलाशी अभियान में संदिग्ध जगह की ओर से जैसे ही बढ़ना शुरू किया, आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। यह पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान है।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के छिपे होने की खबर है। पुलिस की एक जॉइंट टीम ने आतंकियों की तलाशी में पूरे इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया है। 34 आरआर बटालियन और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की टीम ने यमराक के पूरे इलाके को घेर कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जॉइंट टीम ने संदिग्ध जगह की ओर से जैसे ही बढ़ना शुरू किया, आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। यह पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान है।
इससे पहले बुधवार को अवंतीपोरा की स्थानीय पुलिस ने आंतकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में सुरक्षा बलों और पुलिस की आतंकियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई चल रही है। इसी बीच पुलिस की ओर से चलाए जा रहे तलाशी अभियान में मंगलवार को जैश के ये आतंकी गिरफ्तार किए गए- जो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं उनके नाम हैं- शबीर अहमद पारे, शिराज अहमद डार, शफत अहमद मीर और इशफाक अहमद शाह. चारों बाथे इलाके के रहने वाले हैं। चारों पर आरोप है कि इन्होंने जैश के सक्रिय आतंकियों को रहने, खाने-पीने में मदद पहुंचाई। त्राल के जंगलों में टिके आतंकियों को इन लोगों ने मदद पहुंचाई। इनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया।