शिक्षकों के बाद अब सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के साढ़े पॉंच हजार छात्र-छात्राओं की भी होगी कोविड-19 जाँच
आकाश ज्ञान वाटिका, 6 नवम्बर 2020, शुक्रवार। शिक्षकों के बाद अब सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के साढ़े पॉंच हजार छात्र-छात्राओं की भी कोविड जाँच होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी स्वास्थ्य विभाग रामनगर ब्लॉक के प्रधानाचार्यों की सूची तैयार कर रहा है।
2 नवंबर 2020 से हाईस्कूल व इंटर के विद्यालय खुलने को लेकर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की कोविड जांच भी कराई थी। शिक्षकों की जाँच के बाद अब शिक्षा विभाग छात्र-छात्राओं की भी जाँच करा रहा है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी बीएन पांडे ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आदेश भी कर दिए हैं। रामनगर क्षेत्र में सरकारी व अर्द्ध सरकारी 35 हाईस्कूल व इंटर के विद्यालय है। दसवीं में 2330 व इंटर में 1698 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। जबकि हाईस्कूल व इंटर के सात प्राइवेट विद्यालयों में डेढ़ सौ छात्र है।
एसडीएम विजयनाथ शुक्ल, कोविड के नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक व खंड शिक्षा अधिकारी बीएन पांडे के बीच जाँच कराने की योजना को लेकर वार्ता भी हो चुकी है। डा0 कौशिक ने शिक्षा विभाग से विद्यालयों, प्रधानाचार्यों व छात्र-छात्राओं की सूची मांगी है। खंड शिक्षा अधिकारी पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें विद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं की जांच करेंगी। जिन विद्यालयों में शिक्षकों की जांच नहीं हो पाई है, उनकी भी जाँच की जाएगी।