39वां महान नेत्र चिकित्सा शिविर – ‘दून सिख वेलफेयर सोसायटी(रजि.)’ ने की प्रेस वार्ता
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सेवा भाव से किया जा रहा है
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। आज बुधवार, ११ सितम्बर २०१९ को ‘दून सिख वेलफेयर सोसायटी’ के संस्थापक अध्यक्ष के एस चावला द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य आगामी १५ सितम्बर से लकने वाले निःशुल्क नेत्र शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। विदित रहे कि ‘दून सिख वेलफेयर सोसायटी’ के तत्वाधान में “39वां महान नेत्र चिकित्सा शिविर” का आयोजन सुभाष रोड स्थित गुरुनानक निवास में किया जाएगा। जिसकी जानकारी देते हुए सोसांईटी के संस्थापक अध्यक्ष के एस चावला ने उत्तराखंड प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान, 15 सितंबर से 18 सितंबर तक की रूपरेखा बताते हुए कहा कि इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सेवा भाव से किया जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान शिविर अध्यक्ष ए डी भारद्वाज, संयोजक कृष्ण कुमार अरोड़ा, सचिव पी के गुप्ता, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, प्रचार प्रमुख अमरजीत सिंह भाटिया, गुरजीत सिंह, जी एस डंग, जे एस मदान, जे सी आहूजा, जितेंदर डडोना, एन एस विरदी, विश्वंरनाथ बजाज आदि समाजसेवी वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
‘दून सिख वेलफेयर सोसायटी(रजि.)’ देहरादून एवं श्री महन्त इन्द्रेश अस्पताल तथा श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज, पटेल नगर, देहरादून के सहयोग एवं जिला दृष्टिहीनता निवारण समिति के अन्तर्गत, एक निःशुल्क ‘३९वां महान नेत्र चिकित्सा शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है। इस नेत्र चिकित्सा शिविर में सफेद एवं काले मोतिया बिंद के आप्रेशन बिल्कुल मुफ्त किये जायेंगे। आप्रेशन के लिए भर्ती रोगियों को आपरेशन हेतु श्री महन्त इन्द्रेश अस्पताल भेजा जायेगा। आप्रेशन के बाद एक दिन अस्पताल में रहने के उपरान्त, अगले दिन वही से उन्हें छुट्टी दी जायेगी। इस दौरान भोजन एवं दवाईयों का सारा प्रबन्ध भी निःशुल्क किया जायेगा। लेकिन काला चश्मा और दवाईयों आदि के लिए रविवार, २२ सितम्बर प्रातः ११ बजे गुरुनानक निवास (बारात घर), ६० – सुभाष रोड देहरादून आना होगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नवत है:
परिक्षण एवं भर्ती : रविवार, 15 सितम्बर, 2019 सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, स्थान : डोईवाला गुरुद्वारा, लंगर हॉल
परिक्षण एवं भर्ती : मंगलवार, 17 सितम्बर एवं बुधवार, 18 सितम्बर, 2019 सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक, स्थान : गुरुनानक निवास, 60 – सुभाष रोड, देहरादून