प्रदेश में बढ़ते ही जा रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले – आज अपराह्न तक 31 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आये
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 14 जून 2020, देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आज अपराह्न जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के 31 मामले सामने आये लेकिन शाम होते होते इस संख्या में और इजाफा हो गया। राज्य में कोरोना संक्रमितों व्यक्तियों की संख्या 1816 हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले, 472 देहरादून से हैं।
[box type=”shadow” ]उत्तराखंड में आज अपराह्न तक 31 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आये:
देहरादून – 11
टिहरी – 09
हरिद्वार – 5
उत्तरकाशी – 3
चमोली – 1
यूएसनगर – 1
नैनीताल – 1
उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 1816
उत्तराखंड में अलग अलग जनपदों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा:
देहरादून : 472, नैनीताल :335, टिहरी : 291, उधमसिंह नगर : 114, हरिद्वार : 209, पौड़ी : 62, अल्मोड़ा : 74, पिथौरागढ़ : 51, चमोली : 44, उत्तरकाशी : 33, बागेश्वर : 40, चंपावत : 48, रुद्रप्रयाग : 43[/box]