भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है – पिछले 24 घंटों में 13586 नए मामले सामने आए
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 जून 2020, शुक्रवार। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन अच्छी बात यह है कि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या ठीक होने वाले लोगों की संख्या से लगातार घट रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 13,586 नए मामले सामने आए और इस दौरान 336 मौतें हुईं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,80,532 हो गई है। इनमें 1,63,248 सक्रिय मामले और 2,04,711 ठीक हो चुके मामलों के साथ 12,573 मारे गए लोग भी शामिल हैं। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। यहां अब तक 1,20,504 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में अब तक 5751 संक्रमितों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। अब तक राज्य में 5751 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 1,20,504 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 60,838 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि, अभी तक 53,915 लोग इस जानलेवा वायरस से जूझ रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे महामारी से लड़ने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
देश की राजधानी दिल्ली, वैसे तो कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तीसरे स्थान पर है, लेकिन मौत के आंकड़े में यह दूसरे नंबर पर है। यहां मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक दिल्ली में 1969 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा कई और विधायक भी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उतरना पड़ा है। दिल्ली में अब जांच में तेजी लाने के साथ-साथ अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दिल्ली में अब तक 49,979 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
तमिलनाडु में तेजी से ठीक हो रहे लोग
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भले ही दिल्ली से ज्यादा हों, लेकिन यहां मौत का आंकड़ा काफी कम है। वहीं, रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है। तमिलनाडु में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 52,334 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन मौत सिर्फ 625 लोगों की हुई है। राज्य के कुल संक्रमितों में से 28,641 ठीक हो चुके हैं और सिर्फ 23,068 एक्टिव केस बचे हैं।