सामाजिकसामाजिक गतिविधियाँ
‘स्पर्श गंगा अभियान’ के तहत जरूरतमंद बच्चों के लिए प्रारम्भ की गई निःशुल्क पाठशाला
आकाश ज्ञान वाटिका। “स्पर्श गंगा अभियान” के तहत ‘यूनिवर्स सेवा समिति फाउंडेशन’ द्वारा वाराणसी के अस्सी घाट में जरूरतमंद बच्चो के लिए एक निःशुल्क पाठशाला चलायी जा रही है।
“अर्पित फॉउन्डेशन” की अध्यक्षा एवं भाजपा ‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ’ की प्रदेश संयोजिका श्रीमती हनी पाठक ने बताया कि इस निःशुल्क पाठशाला का आगाज देहरादून में पिछले वर्ष “अर्पित फॉउन्डेशन” द्वारा किया जा चूका है तथा पाठशाला में बेहद सफल व सुनियोजित तरीके से गरीब व जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है।
अर्पित फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे विभन्न सामाजिक कार्य वास्तव में सराहनीय व समाज-हित में हैं।