राजपुर विधायक खजानदास ने स्कूल में बच्चों के साथ किया वृक्षारोपण
आकाश ज्ञान वाटिका,देहरादून। बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उनके साथ पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किये जाने चाहिए। हरयाली का पर्व हरेला हमें प्रकृति-प्रेम का सन्देश देता है। आज मंगलवार १३ अगस्त को राजपुर विधायक खजानदास ने फूल चन्द नारी शिल्प मंदिर महिला इंटर और बाल मंदिर स्कूल में बच्चों एवं अध्यापिकाओं के साथ हरेला पर्व मनाया। मुख्य अतिथि विधायक खजान दास, और करनपूर मंडल अध्यक्ष श्री उमा नरेश तिवारी, सुनिल सोनकर सोनू, दीपक धीमान, स्कूल के बच्चों एव अध्यापिकाओं ने बाल मदिंर स्कूल में हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री किशन लाल आहुजा,ने की। कार्यक्रम में कृष्ण गोपाल वर्मा, सतीश आजाद, सरदार जसकिरत सिंह, अरविंद सैनी, सरदार गगन दीप भाटिया, सचिन सोंंधी, गौरव कैसला, हरदीप गढवाली, सजंय चौधरी, अशोक डोबरियाल,आदि सैकड़ों प्रकृति प्रेमी जन उपस्थित रहें ।