बैंक की तरह ही पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट खुलवाने की सुविधा – मात्र 50 रुपये से खोल सकते हैं खाता
आकाश ज्ञान वाटिका। ६ दिसम्बर, २०१९ (शुक्रवार)। बैंक की तरह ही पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट खुलवाने की सुविधा होती है। मात्र 50 रुपये से भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर 4 फीसद का ब्याज देता है। इंडिया पोस्ट में ATM की सुविधा भी उपलब्ध है।
किसी भी पोस्ट ऑफिस में अपना सेविंग्स अकाउंट खुलवा सकते हैं। खाता खुलवाने के दौरान आपको चेक की सुविधा नहीं मिलेगी। अगर 500 रुपये से खाता खुलवाते हैं तो आपको चेक की सुविधा मिलेगी। खाता खुलवाने के दौरान आपको 50 रुपये नकद देना होगा।
दो या तीन व्यस्क मिलकर भी पोस्ट ऑफिस में संयुक्त बचत खाता खुलवा सकते हैं। एक पोस्ट ऑफिस में एक बार में सिर्फ एक ही खाता खुलवा सकते हैं। बच्चे के नाम पर भी बचत खाता खुलवाया जा सकता है। 10 साल से अधिक उम्र का बच्चा/बच्ची अपने खाते को खुद ही संचालित कर सकता है। व्यस्क होने के बाद वह आवेदन देकर अपने सेविंग्स अकाउंट को अपने नाम करवा सकता है। इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार, अगर चेक सुविधा नहीं लेते हैं तो खाते में न्यूनतम 50 रुपये रखने पड़ेंगे। पोस्ट ऑफिस के रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में जमा रकम पर अगर एक साल में 10,000 रुपये तक का ब्याज मिलता है तो यह टैक्स-फ्री होगा।
खाता चालू हालत में हो इसके लिए आप तीन वित्त वर्ष में कम से कम एक ट्रांजेक्शन जरूर करें। जमा और निकासी डिजिटली भी कर सकते हैं।