पर्यावरण सुरक्षा हेतु अदाणी द्वारा किया 6200 पौधरोपण
राजस्थान, अदाणी हायब्रिड एनर्जी फ़ॉर लिमिटेड द्वारा गांव द्वाड़ा और नेडान मे कुल 6200 पौधरोपण किया गया, जिसमे खेजड़ी 750, जाल 750, नीम 1000, जारुल 800, कसोड 800,एवं कोनोकार्पस के 2100 पौधे है।अदाणी द्वारा जैसलमेर के क्षेत्र एवं वातावरण को देखते हुए जो पौधे इस क्षेत्र में पनप सके उसी प्रकार के पौधो को लगाया गया है, ताकि ये पौधे इस वातावरण में पनप सके और पर्यावरण को सुरक्षित करने में मदद कर सके।वर्तमान में अदाणी द्वारा क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी के अन्तर्गत सोलर प्लांट लगाए जा रहे है, जिससे कि सोर ऊर्जा बनाते समय पर्यावरण को किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है इसी कारण वर्तमान में सोलर ऊर्जा बनाने की तरफ ज्यादा जोर दिया जा रहा है। अदाणी समूह शुरू से ही वृक्षारोपण पर ज्यादा ध्यान देता आया है। अदाणी हाइब्रिड एनर्जी फोर लिमिटेड के द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु प्लांट के आस-पास के गांवो में वृक्षारोपण करवाया गया है।
साइट हेड श्री आलोक चुतृर्वेदी जी ने बताया कि अदाणी के द्वारा प्लांट के आस-पास के क्षेत्र में वृक्षारोपण करने के पीछे हमारा उद्देश्य यह है कि आने वाले समय मे पर्यावरण को सुरक्षित रखने में ये पौधे मददगार साबित होंगे।आने वाले समय मे इसी प्रकार के प्रयास किये जायेंगे जिससे कि हम अपने आस पास के क्षेत्र को सुरक्षित रख पाए एवं एक अच्छा प्रतिकूल वातावरण बना पाए।