जिलाधिकारी ने क्वारंटीन केन्द्रों पर तैनात किये गये नोडल अधिकारियों को प्रत्येक दिन तीन बार उपस्थिति लेते हुए क्वारंटीन केन्द्रों पर रह रहे लोगों की कुशल छेम पूछे जाने के निर्देश दिये
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 15 जून 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅं० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में तैयार किये गये क्वारंटीन केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं यथा-कक्ष, भोजन, बिस्तर, बिजली, पानी, पंखे इत्यादि के अनुश्रवण हेतु गैर चिकित्सकीय क्षेत्र के 32 कार्मिकों (सहायक एवं अवर अभियन्ताओं) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिन्हें कार्यपालक मजिस्ट्रेट की सभी शक्तियाॅ प्रदान की गयी है। उक्त नोडल अधिकारी सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए सम्बन्धित क्वारंटीन केन्द्रों पर क्वारन्टीन किये गये व्यक्तियों के उपयोगार्थ गैर चिकित्सकीय व्यवस्थाओं (कक्ष, भोजन, बिस्तर, बिजली, पानी, पंखे इत्यादि) में किसी प्रकार की कमी अथवा अभाव पाये जाने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर इसकी पूर्ति करवाने, केंद्रों पर ठहरायें गये लोगों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की पुष्टि करने तथा क्वारंटीन केन्द्रों पर नियुक्त चिकित्सा अधिकारी से सुरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण प्राप्त कर लिये जाने के प्रति उत्तरदायी होंगे। इसके अतिरिक्त सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने आवंटित क्वारंटीन केन्द्रों पर अपना मोबाईल नम्बर भी प्रदर्शित करेंगे, ताकि किसी प्रकार की आकस्मिकता की स्थिति में सम्बन्धित व्यक्ति उनके दूरभाष पर समन्वय स्थापित कर उनकी शिकायत का समाधान हो सके।
जिलाधिकारी ने क्वारंटीन केन्द्रों पर तैनात किये गये नोडल अधिकारियों को प्रत्येक दिन तीन बार (दो बार मेडिकल चैकअप करते समय तथा एक बार किसी अन्य समय) उपस्थिति लेते हुए क्वारंटीन केन्द्रों पर रह रहे लोगों की कुशल छेम पूछे जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि केन्द्रों पर ऐसे व्यक्ति जिनके पास अपना मोबाईल नम्बर नहीं है तथा वे भी अपने पारिवारिक सदस्यों से दूरभाष पर बात करना चाहते हो तो उनको ये सुविधा भी उपलब्ध कराई जाये। अन्य राज्यों से आने वाले ऐसे व्यक्ति जिनके पास 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे है, 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा कोमोरबीडिटी (असाध्य तथा अन्य रोग से पीड़ित) व्यक्तियों को होम क्वारंटीन में रखा जायेगा। ऐसे स्थानों पर बनाये गये क्वारंटीन सेंटर जहाँ पर बोर्ड की परीक्षा आयोजित होनी है उन क्वारंटीन सेंटर को शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है तथा कई क्वारंटीन सेंटर्स को बोर्ड के मध्यनज़र देखते हुए शिफ्ट भी किया जा चुका है। विशेष परिस्थिति में शिक्षा विभाग के समन्वय से क्वारंटीन सेंटर्स को परीक्षा के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जायेगा।
आज अपराह्न तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे प्रवासी 221 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में क्वारंटाइन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 313 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। आज अपराह्न तक देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 224 व्यक्ति गये।
जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 24 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर माजरी माफी, इंदिरा नगर, नालापानी, जाखन, टर्नर रोड, करनपुर, विजय पार्क, भगत सिंह कालोनी, किशननगर, बंगाली मोहल्ला करनपुर, आई०टी० पार्क, डी.एल. रोड़, कालंदी इन्क्लेव, कैनाल रोड (जाखन), सुंदर वाला, चंद्रबनी, चंद्रलोक कालोनी, अमन विहार, शिमला बाईपास 146.00 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर 370 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, जिसमें थाना सहसपुर में 200, थाना डोईवाला में 50 और तहसील डोईवाला में 120 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। हैप्पी मील्स के अंतर्गत उज्जवल कोपोरेटिव सोसायटी लिमिटेड किशननगर देहरादून द्वारा 10 अन्नपूर्णा राशन किट जिला प्रशासन को सहयोगार्थ उपलब्ध करायी गयी। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा आई.डी.पी.एल ऋषिकेश में 25 ली०, भरत विहार लेन न० 4 में 20 ली०, सोलंकी मौहल्ला में 15 ली०, भागीरथी पुरम में 10 ली०, रेलवे कालोनी मे 10 ली०, गीता नगर गली न० 1 में 15 ली०, आवास विकास कालोनी में 15 ली0, मोहनी रोड़ में 20 ली0, सर्कुलर रोड़ में 10 ली0, चमनविहार में 15 ली0, वंसत विहार कालोनी में 15 ली0, कंलिगा कालोनी में 15 ली० और पूर्वी पटेल नगर में 15 ली०, खुड़़बुड़ा में 10 ली०, राम विहार बल्लपुर में 15 ली०, सहित कुल 225 ली० दूध विक्रय किया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 167 निराश्रित पशुओं जिसमें, 149 गौवंश एवं 18 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 45 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 128 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससे रूपये 146.66 ल़ाख का राजस्व प्राप्त हुआ।