कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद में विभिन्न स्तरों पर एक्टिव सर्विलांस किया जा रहा है : जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 26 जून 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद में विभिन्न स्तरों पर एक्टिव सर्विलांस किया जा रहा है। सर्विलांस कार्य के अन्तर्गत आशा कार्यकर्तियों द्वारा कन्टेंमेंट जोन एवं आँगनवाड़ी कायर्कर्तियों द्वारा सम्पूर्ण जनपद में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत एक्टिव सर्विलांस का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद को 9 सैक्टरों में बांटा गया तथा इसके लिए सैक्टर अधिकारियों की तैनाती की जा रही है, जो जनपद में सर्विलांस कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम तथा इसके प्रभाव को कम करने एवं विभिन्न स्तरों पर माॅनिटिरिंग हेतु जनपद में 3 काॅल सेन्टर बनाये गये हैं, इन काल सेन्टरों में अलग-अलग प्रकार से गतिविधियां सम्पादित की जा रही है, जिसमें होम क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों के स्वास्थ्य एवं विभिन्न गतिविधियों की जानकारी, कोविड-19 संक्रमण से ठीक होकर घर लौटें व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी एवं जनपद में को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले व्यक्तियो से दूरभाष पर सम्पर्क कर स्वास्थ्य जानकारी प्राप्त करते हुए उनको संक्रमण से बचने हेतु जागरूक भी किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कल शनिवार तथा रविवार को जनपद के नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत एवं छावनी परिषद क्लेमेंन्टाउन तथा छावनी परिषद गढीकैन्ट में पूर्व की भांति लाॅकडाउन रहेगा। इस दौरान उक्त क्षेत्रों में अवस्थित भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधीन सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालय, एवं उपक्रम तथा बैंक व सभी प्रकार के निजी कार्यालय, देशी तथा विदेशी मदिरा की दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी। इस दौरान आवश्यक सेवाओं में योजित वाहन/ चिकित्सीय आकस्मिकता एवं औद्योगिक ईकाइयों से सम्बन्धित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त अविध में आवश्यक सेवांए यथा अस्पताल में ओपीडी, स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा, पेयजल, नगर निगम, विद्युत विभाग के कार्यालय, पैट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, दवाओं की दुकानें, डेरी(दूध, दही आपूर्ति करने वाली दुकानें), फल-सब्जी की दुकानें, टिफिन सर्विस, मीट/मछली की दुकानें बेकरी, होमडिलीवरी एवं औद्योगिक ईकाइयां खुली रहेंगी। इस अवधि में नगर निगम देहरादून एवं छावनी परिषद देहरादून द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नियमित रूप से सभी प्रतिष्ठानों, दुकानों, सभी कार्यालय तथा सार्वजनिक स्थलों पर सेनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य के साथ ही डेंगू-मलेरिया से बचाव हेतु जनमानस को जागरूक किया जायेगा।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 28 मोबाईल वैन के माध्यम से 246 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा दुग्ध उत्पाद का वितरण किया गया, जिनमें वीरभद्र ऋषिकेश में 15 ली०, भरत विहार लेन न० 4 में 15 ली०, भागीरथी पुरम में 15 ली०, रेलवे कालोनी मे 10 ली०, गीता नगर गली न० 1 में 10 ली०, आवास विकास कालोनी में 15 ली०, वीरपुर खुर्द्ध ऋषिकेश में 15 ली० नगर निगम देहरादून क्षेत्रातंर्गत मोहनी रोड़ में 15 ली०, सर्कुलर रोड़ में 10 ली०, कंलिगा कालोनी में 10 ली०, पूर्वी पटेलनगर में 15 ली०, खुड़़बुड़ा में 10 ली०, राम विहार बल्लपुर में 15 ली० बसंत विहार में 10 ली०, ब्रहा्रम्पुरी में 10 ली०, सहित कुल 190 ली० दूध विक्रय किया गया। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ० ए.के. डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी. कण्डवाल द्वारा मोचिको लि० लालतप्पड़ के 105 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1462 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 20181 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 1774 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 92 निराश्रित पशुओं जिसमें, 82 गौवंश एवं 10 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 157 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे रू० 134.71 ल़ाख का राजस्व प्राप्त हुआ।
आज अपराह्न तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 342 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में क्वारंटाइन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 284 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। आज अपराह्न तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 169 व्यक्ति पहुँचे तथा देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 238 व्यक्ति एवं देहरादून से काठगोदाम हेतु 273 व्यक्ति गये।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम में कुल 40 काॅल प्राप्त हुई हैं, जो सभी पास से सम्बन्धित प्राप्त हुई।