उत्तर-प्रदेशताज़ा खबरें
सीतापुर पहुँचे योगी आदित्यनाथ, कई योजनाओं की देंगे सौगात
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 सितम्बर 2021, बुधवार, सीतापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार लगभग दोपहर एक बजे सिधौली पहुंचेंगे। यहां पर वे श्री गांधी महाविद्यालय मैदान पर जिले को करीब 485 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पूरे एक घंटे रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लगे स्टालों का मुआयना करेंगे। आवास आदि के लाभार्थियों को चाबी बांटेंगे। आर्थिक सहायता से जुड़ी योजनाओं में चेक व स्वीकृति पत्र पात्रों को बांटेंगे। साथ ही निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
लोकार्पण व शिलान्यास:
- 451.66 करोड़ की लागत वाले पेयजल योजनाओं के 150 कार्यों का होगा शिलान्यास
- 32.75 करोड़ रुपये की लागत वाले 17 कार्यों का सीएम करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री से लाभान्वित होंगे पात्र:
- अधिकारियों ने योजना बनाई है कि मुख्यमंत्री पंचायत चुनाव के दौरान कोविड से मरने वाले चार कार्मिकों के परिवारों को आर्थिक सहायता बांटेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण के पांच-पांच लाभार्थियों को आवास की चाबी देंगे। पांच महिला समूहों को सामुदायिक शौचालय हैंडओवर कराकर उन्हें चाबी दी जाएगी। बाल सेवा योजना व कन्या सुमंगला योजना के पांच-पांच लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र बांटे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के पांच लाभार्थियों को आयुष्मान योजना में गोल्डन कार्ड दिए जाएंगे।