जन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने किया अधिशासी अभियंता का घेराव
श्रीनगर। विकासखंड खिर्सू के अंर्तगत पट्टी चलणस्यो के विभिन्न मोटरमार्ग कई दिनों से क्षतिग्रस्त है, जिससे आए दिन ग्रामीण चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण इन मोटरमार्गों को दुरुस्त करने मांग कई दिनों से प्रशासन से कर रहे थे। वहीं, विभाग द्वारा मामले का संज्ञान न लेने पर नाराज ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया और ज्ञापन सौंपकर इन सड़कों को जल्द दुरुस्त करने को कहा। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।गुरुवार को ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य कैलाश चंद्र के नेतृत्व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त आम रास्तों के निर्माण, डुंगरिपंथ-खेड़ा और खाल मोटरमार्ग का डामरीकरण किये जाने मांग की है। वहीं, ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं को भी जल्द दुरुस्त करवाने को कहा है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि वह लंबे समय से लगालियो-बगड़ के पास कंडोली गदेरे में पुल का निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी मांग की अनदेखी कर रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने आलाधिकारियों को जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करने को कहा है। उनका कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है, तो वह बड़े आंदोलन के लिये तैयार हैं।