“वैश्विक महामारी के खिलाफ विजय के इस अभियान में आप सभी सम्मानित नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है” : मुख्यमन्त्री
[highlight]माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आगामी 16 जनवरी से कोविड-19 को लेकर चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है।[/highlight]
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 9 जनवरी 2021, देहरादून। मुख्यमन्त्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आगामी 16 जनवरी से कोविड-19 को लेकर चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। वैश्विक महामारी के खिलाफ विजय के इस अभियान में आप सभी सम्मानित नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि उत्तराखंड में भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं। चरणबद्ध तरीके से कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी के क्रम में प्रदेश में कल इस पूरी प्रक्रिया का सफलतापूर्वक ड्राई रन कर लिया गया है। उन्होंने सभी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देने की बात की।
उत्तराखंड में भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं। चरणबद्ध तरीके से कोविड टीकाकरण को तैयारी के क्रम में प्रदेश में कल इस पूरी प्रक्रिया का सफलतापूर्वक ड्राई रन कर लिया गया है। आप सभी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दें। #IndiaFightsCorona
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 9, 2021